राजस्थान के इस गांव की बहू है अंबानी की बेटी, पुश्तैनी हवेली खा रही है धूल, देखें तस्वीरें

उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी जो की अक्सर ही सुर्खियों में बनी हुई रहती है बता दे की ईशा की जबसे शादी हुई है तबसे उनके बारें में बातें होती ही रहती है बता दे की मुकेश अम्बानी ने अपनी बेटी की शादी काफी धूम धाम से की थी आज तक उनकी शादी की चर्चा होती ही रहती है बता दे की ईशा अम्बानी की शादी आनंद पिरामिल से हुई है आनंद पिरामिल भी मुकेश अम्बानी की ही तरह जाने माने व्यापारी है।

मगर क्या आपको यह बात मालूम है की ईशा अंबानी भी एक गांव की बहु है आनंद पिरामिल की राजस्थान के एक गांव में पुश्तैनी हवेली है और ये काफी पुरानी हवेली है आनंद पीरामल मूल रूप से राजस्थान के झुंझुनू के बगड़ कस्बे के रहने वाले हैं. पीरामल परिवार का यह पैतृक गांव है. ईशा अंबानी भी शादी के बाद अपने ससुराल में आती जाती रहती हैं. बगड़ भले ही एक छोटा कस्बा है. बता दे की सभी इनकी इस आलीशान हवेली की ही बाते किये जा रहे है आनंद पिरामिल भी सम्पत्ति को लेकर मुकेश अम्बानी से कुछ कम नहीं है।

इस हवेली की कीमत के बारें में जानकर आपको और भी ज़्यदा हैरानी होने वाली है . 67 हजार करोड़ से ज्यादा के पीरामल बिजनेस एम्पायर की शुरुआत 1920 में हुई थी. जब पहले वर्ल्ड वॉर के बाद अजय पीरामल के दादा सेठ पीरामल चतुर्भुज मखारिया 50 रुपए लेकर राजस्थान के बगड़ कस्बे से बॉम्बे पहुंचे थे.आनंद राजस्थान से काफी पुराना संबंध रखते है उसके बाद से सभी ईशा अम्बानी को एक राजकुमारी की नज़र से देखते है पीरामल हवेली की बात ही कुछ और है. अंदर की वास्तु-कला काफी भव्य है. माना जाता है कि इस हवेली को अब होटल के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें टूरिस्ट आकर रुकते हैं।