करियर के पीक पर राजनीति में उतरे 3 सुपरस्टार, 2 को भारी पड़ा चुनाव, लेकिन 1 की खुल गई किस्मत

आज हम आपसे बॉलीवुड के उन मशहूर अभिनेताओं के बारें में बात करने जा रहे है जो की फिल्म इंडस्ट्री में इतने सफल होने के बाद में भी राजनीति में भी अपनी किस्मत को आजमाने के लिए चले गए थे ऐसा भी सितारे है इस लिस्ट में जिन्होंने अपने बॉलीवुड के सफर को बिच में छोड़ कर राजनीति को चुना था जिसकी वजह से उनका काफी ज़्यदा नुकसान भी हुआ था आइए जानते है की इस लिस्ट में कौन कौन शामिल है।

मशहूर एक्टर राजेश खन्ना जिन्होंने भी एक वक़्त में एक्टिंग को छोड़  कर राजनीती को चुना था जेश खन्ना ने 1991 में दिल्ली चुनावों में पर्चा भरा था क्यों की राजनीती में उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया था जिसके वजह से लाल कृष्ण आडवाणी के सामने राजेश खन्ना हार गए थे मगर बाद में साल 1992 के उपचुनावों में राजेश खन्ना ने जीत हासिल हुई थी मगर कुछ वक़्त ने बात में उन्होंने खुद ने राजनीती को छोड़ दिया था ।

एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा यह भी एक वक़्त में बॉलीवुड के काफी मशहूर एक्टर रहे है मगर इनकी तो किस्मत भी राजनीति में काफी ज़्यदा अच्छी थी शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत साल 1992 में दिल्ली उपचुनाव से की थी शत्रुघ्न सिन्हा ने राजीनित में एक लंबा सफर तय किया हैशत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल भी की है।

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन यह नाम सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी मगर यह सह है की बिग बी ने एक भी एक वक़्त में बॉलीवुड को छोड़ कर राजनीति को चुना था जबकि अमिताभ बॉलीवुड का एक बहुत ही मशहूर नाम थे हमेशा से ही अमिताभ बच्चन ने अलाहाबाद (प्रयागराज) से उप्र के पूर्व सीएम बहुगुणा जोशी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालांकि अमिताभ बच्चन राजनीति में सफल नहीं रहे. महज 3 सालों में ही अमिताभ ने राजनीति छोड़ने का फैसला लिया था जिसके बारें में अभी कुछ सालो पहले ही बिग बी ने बात करते हुआ कहा था ‘मेरा राजनीति में जाना एक भावुक फैसला था. इंद्रा गांधी की मौत के बाद मैंने राजीव गांधी को सपोर्ट करने का फैसला लिया था. मैं राजनीति उतनी समझता नहीं था और आज भी नहीं समझता.