आज हम आपको एक छोटे बच्चे के बारें में बताने जा रहे है जो अपने पिता जी को याद कर रहा है दरसल उसने अपने पिता जी को एक घटना में खो दिया था बता दे की यह बात ज़ोमेटो डिलीवरी बॉय की है जिसका नाम सलिल और वो दिल्ली के रहने वाले है उनकी मौत एक सड़क दुर्घटना में हुई थी और उनका एक छोटा बीटा भी है जिसकी उम्र सिर्फ 9 साल है और उनके बाद में उनके घर में कोई और नहीं है कमाने वाला अभी कुछ वक़्त पहले ही उनके 9 साल के छोटे बेटे ने अपने पिता को याद करते हुआ एक भावुक चिट्ठी लिखी थी जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल भी हो रही है
आपको बता दे की उस चिट्ठी में वो बच्चा अपने पिता जी की मौत के मामले में न्याय की गुहार लगा रहा है बता दे की सलिल त्रिपाठी की मौत के पीछे की वजह पुलिस की लापरवाही बताई जा रही है पुलिस पर अरूप लगया जा रहा है की एक इंस्पेक्टर जो की उस वक़्त नशे में धुत था उसने सलिल त्रिपाठी की गाड़ी को ठोकर मारी जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई थी और आज सलिल त्रिपाठी का 9साल का छोटा बीटा उनके पिता की मौत के केस में कार्रवाई की मांग कर रह है बता दे की उस बच्चे का नाम दिव्यांश है
दिव्यांश ने अपने पिता की मौत के मामला में एक चिट्ठी लिखी जिसमे उन्होंने 9 लाइनें लिखी हैं और इन्हीं लाइनों में अपना दर्द बयान किया उन्होंने लिखा की नशे में ब्रीजा कार चला रहे पुलिसवाले ने मेरे पिता को टक्कर मार दी थी. हमें इस मामले में इंसाफ चाहिए. प्लीज हमारी मदद करें और मामले मे ऐक्शन लें. मैं सलिल त्रिपाठी का बेटा हूं. वह होटल में मैनेजर थे लेकिन कोविड के कारण उन्हें जोमेटो में डिलिवरी बॉय का काम करना पड़ रहा था. उनके पिता जंग बहादुर की कोविड से जान चली गई थी. इसलिए प्लीज न्याय के लिए मेरे परिवार की मदद कीजिए.’ नाम- दिव्यांश त्रिपाठी पिता का नाम- सलिल त्रिपाठी और आखिर में उस बच्चे ने लिखा की ‘मिस यू पापा’ लिखा, जिसको देखने के बाद में सोशल मीडिया पर लोग बहुत ही भवोक हो गए है
On 8/01/22 an accident took place in BUDH VIHAR area in which SALIL TRIPATHI died,He was hit hard by policeman who was badly drunk,As SALIL died due to gross negligence and indiscipline of a policeman,we demand a job for one of his family members.@ArvindKejriwal @DelhiPolice pic.twitter.com/sDHGE699vg
— Manas (@manassharma7565) January 10, 2022
आपको बता दे की जहा पर यह बच्चा अपने पिता की मौत के लिए इंसाफ की मांग कर रहा है वही आरोपी पुलिस खोले आम घूम रहा है उसकी जमानत सिर्फ 3 दिन में हो गई थी मगर खोज परताल करने के बाद में आरोपी कांस्टेबल जिले सिंह को गिरफ्तार कर ड्यूटी से निलंबित कर दिया गया है.सलिल की मौत के बाद में उनके और उनके परिवार के सरे सपने टूट गए जो भी उन्होंने अपने बेटे दिव्यांश के लिए देखे थे मगर अब उनके परिवार वालो को हिम्मत से काम लेना होगा और आगे बढ़ना होगा
So found the bank details through @jignasa_sinha
Suchitra Tripathi
Bank of Maharashtra
Bank account : 00000068006999689
IFSCode: MAHB0001342Done 4 lacs.
It should reflect in the account by tomorrow https://t.co/Rd9iOAFtda
— Manish Mundra (@ManMundra) January 11, 2022
दरसल कोरोना में सलिल की नौकरी चली गई थी मगर उनके बच्चे की स्कूल की फीस भी बाकि थी और बच्चे पर काफी दबाव बनाया. जा रहा था मजबूर होकर उनको अपने बच्चे को स्कूल से हटाना पड़ा था सलिल की ज़िन्दगी में काफी बुरा वक़्त चल रहा था क्यों की पहले कोरोना की वजह से वो अपने पिता को भी खो चुके थे और उसके बाद में उनकी नौकरी भी चली गई थी उन्होंने डिलिवरी का काम करना शुरू किया तो उनकी जान ही चली गई उनकी एक दर्दनाक हादसा में मौत हो गई
जब सोशल मीडिया पर दिव्यांश की चिट्ठी वायरल हुई है तबसे लोग दिव्यांश की की और उनके परिवार की मदद करने के लिए भी आगे आ रहे है सलिल के परिवार की मदद करने के लिए फिल्म निर्माता मनीष मुंद्रा ने सलिल की पत्नी सुचेता के बैंक एकाउंट में 4 लाख रुपये ट्रांसफर किए हैं. एक सॉफ्टवेयर कंपनी में मार्केटिंग डायरेक्टर के रूप में काम करने वाले एक आदमीने बोलै की दिव्यांश की पढाई का खर्च वो देंगे जोमाटो की टीम ने भी बोलै है की हम जल्दी ही सलिल के परिवार से कॉन्ट्रेक्ट करेंगे और उनकी मदद भी करेंगे