इस साल फीफा वर्ल्ड कप 2022 जो की काफी सुर्खियों में बना हुआ रहा था देशभर में इसको बहुत ही ज़्यदा पसंद किया गया था अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 जीतकर इतिहास रच दिया इस बार तो भारत में भी फीफा को बहुत ही ज़्यदा पसंद किया गया था अर्जेंटीना की जित से भारत को बहुत ही ज़्यदा ख़ुशी हुई थी इस जित के बाद में भारत में मेसी को लोग काफी पसं करने लग गए है वही महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा भी मेसी की फैन बन गई है।
आपको बता दे की जीवा भी अब अर्जेंटीना की जीत की ख़ुशी मन रही है जीवा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो की जीवा की माँ साक्षी ने शेयर की है तस्वीरों में आप देख सकते हो की जीवा ने अर्जेंटीना की जर्सी पहनी हुई है और वो बहुत ही ज़्यदा खुश नजर आ रही है जीवा को ख़ुशी इस बात की है की उनकी जर्सी पर अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी का ऑटोग्राफ भी है अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
जीवा की इन क्यूट तस्वीरों को देख कर फैंस को बहुत ही ज़्यदा ख़ुशी हो रही है क्रिसमस पर अब जीवा धोनी को यह बड़ा गिफ्ट मिला है, जिसमें लियोनेल मेसी के साइन वाली जर्सी उनके पास हैं बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खुद फुटबॉल के बड़े फैन हैं और वह खुद भी फुटबॉलर रह चुके हैं.धोनी को स्कूल के वक़्त में फुटबॉल कहलना बहुत ही ज़्यदा पसंद भी था और आज उनकी बेटी को भी देख कर यही लगता है की उसको फुटबॉल बहुत ही ज़्यदा पसंद है।