बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म पठान जो की इस वक़्त बॉलीवुड पर छाई हुई है हर कोई इस फिल्म को खूब पसंद कर रहा है पठान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की है और साथ में कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए है जब तक यह फिल्म रिलीज नहीं हुई थी तब तक इसपर बहुत ही ज़्यदा विवाद हुआ थे फिल्म पर इतने विवाद होने के बाद में भी फिल्म ने खूब कमाई की है फिल्म की खूब तारीफ भी की जा रही है ।
अब फिल्म पठान पर उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपना बयान दिया है और अपना विचार बताया है दरसल व् जी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था जिसमे उनसे यह सवाल किया गया था की बॉयकॉट ट्रेंड और बेशरम रंग गाने पर आपका क्या विचार है जिसका जवाब देते हुआ योगी ने कहा, “फिल्म डायरेक्टर को भी सोच समझकर सावधानी बरतनी चाहिए कि वो अपनी फिल्म में ऐसा कोई भी सीन न रखें जिससे कंट्रोवर्सी पैदा हो, और वो लोगों की भावनाओं को आहत करे।कोई भी कलाकार हो, चाहे वो फिल्म से जुड़ा हो और साहित्य से जुड़ा हो हर कलाकार का सम्मान होना चाहिए। उत्तर प्रदेश में भी फिल्म को लेकर काफी पॉलिसी बनाई गईं हैं और बहुत सी फिल्म उत्तर-प्रदेश में बन रही हैं।”
आपको बता दे की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई एक मीटिंग में भी अभिनेता सुनील शेट्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बॉयकॉट ट्रेंड को रोकने को लेकर गुजारिश की थी सुनील शेट्टी ने योगी आदित्यनाथ से कहा था, “यह जो बॉयकॉट बॉलीवुड हैशटैग चल रहा है, वह रुक भी सकता है आपके कहने से। दुनिया को यह बताना जरूरी है कि हम अच्छा काम कर रहे हैं। सड़ा हुआ सेब हर जगह होता है, लेकिन सिर्फ उसकी वजह से पूरी इंडस्ट्री को खराब नहीं कह सकते। आज लोगों को लगता है कि बॉलीवुड अच्छी जगह नहीं है। लेकिन हमने यहां कई अच्छी फ़िल्में बनाई हैं। जब मैंने बॉर्डर की थी, तब मैं भी एक ऐसी ही फिल्म का हिस्सा था। मैं कई अच्छी फिल्मों का हिस्सा रहा हूं। हमें साथ आकर इस दिशा में काम करना होगा कि बॉयकॉट बॉलीवुड हैशटैग से कैसे छुटकारा पा सकते हैं। हमें यह सोचना होगा कि कैसे हम इस ट्रेंड को रोक सकते हैं।”