आपको बता दे की काल सेना दिवस 2022 के उत्सव में राजस्थान के जैसलमेर में ऐतिहासिक मामला हुआ बता दे की पाकिस्तान बॉर्डर के पास जैसलमेर में हमारे देश का सबसे ऊंचा तिरंगा बनया गया भारतीय सेना की दक्षिणी कमान ने जैसलमेर स्थित सैन्य स्टेशन में 225 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण किया है, जो की अब वह पर मौजूद 26 जनवरी तक रहेगा।
Rajasthan | The World’s largest national flag made of 'khadi' was displayed along the India- Pakistan border in Jaisalmer to celebrate Indian Army Day. The flag was 225 feet long and 150 feet wide. pic.twitter.com/24EbzPdVKc
— ANI (@ANI) January 15, 2022
इस ध्वज का निर्माण कैसा हुआ बता दे की इसका मैसर्स खादी डायर्स एंड प्रिंटर्स द्वारा किया गया है यह सौ प्रतिशत खादी से बना हुआ है यह बात तो आपको मालूम ही होगी की हमारे देश में झंडा फहराना भारत की आजादी के 75वें वर्ष को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। बता दे की ऐसा झंडा का निर्माण पहले बर नहीं हुआ है इससे पहले भी यह लद्दाख और मुम्बई में दिख चुका है और अब इसको जैसलमेर में बनाया गया है राष्ट्रीय ध्वज को प्रमुखता से बनाया गया है जिसको आप कई किलोमीटर की दूरी से भी देख सकते है
आपको बता दे की जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन में राष्ट्रीय गानों की धुन से शुरुआत हुए समारोह में बैटल एक्स डिवीजन के जीओसी व वायुसेना के अधिकारियों ने विशाल राष्ट्रीय तिरंगे का उद्घाटन कर सेना दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत की। ध्वजारोहण होने के बाद में वह पर सैन्य बैंड का प्रदर्शन भी हुआ था इसमें कही लोग भी शामिल हुआ थे मुख्य अतिथि मेजर जनरल योगेंद्र सिंह, जीओसी, 12 रैपिड, बेटल एक्स डिवीजन, चैतन्यराज सिंह महरावल जैसलमेर,और इसकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर बी बहुत वायरल भी हो रही है लोगो ने इसको बहुत पसंद किया है साथ ही देश के हर नागरिक को जैसलमेर से आई इन तस्वीरों को देख गर्व महसूस होगा।