बुजुर्ग महिला की खुली किस्मत, इस एक मछली ने रातों रात बनाया लखपति- कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

एक मछली ने एक बुजुर्ग महिला को रातो रात लखपति बना दिया जी हाँ इस बुजुर्ग महिला को मछली पकड़ते समय एक काफी बड़ी मछली हाथ लग गई जिसे बेचकर वो लखपति बन गई आपको बता दे की ये मामला पश्चिम बंगाल की है।रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य की पुष्‍पा नाम की महिला को 52 किलोग्राम की एक बड़ी मछली समुद्र से मिली है और इसकी कीमत 3 लाख रुपए से अधिक बताई गई है।

सागर द्वीप के चकपुतडुबी गांव की रहने वाली पुष्पा जी किस्मत उस समय चमकी जब उसे 52 किलोग्राम की मछली मिली जिसकी कीमत सुनकर वो खुद भी हैरान हो गई इस मछली के उसे तीन लाख से अधिक रुपए दिए गए मछली की कीमत सुनकर उसके होश ही उड़ गए उसने कहा “मैंने जीवन में कभी भी इतना पैसा नहीं देखा। थोक बाजार में मछली को 6,200 रुपये प्रति किलोग्राम में बेचकर 3 लाख रुपये से अधिक पैसे कमाए हैं।”

पुष्पा आगे बताती है ‘मछली पकड़ने के लिए समुद्र गई थीं। उस दौरान मुझे बेहद ही बड़ी मछली दिखाई दी, जो कि मैंने पकड़ ली’ जानकारी के लिए बता दे की इसे बंगाली में भोला मछली कहा जाता है पुष्पा के गांववालों का कहना है कि मछली का आकार और कीमत दोनों बहुत ज्यादा हैं।

वैसे इस मछली को पदकना आसान नहीं था पकड़ने में काफी दिक्कत आई और बाद में उसे घर लाना मुश्किल हुई सो अलग ऐसे में गांव वालों ने पुष्पा की मदद की और मछली को पकड़कर घर लाया गया बता दे की एक ऐसी मछली फंसी जिसकी कीमत 5 लाख रुपए लगाई गई थी जिनका वजन 30 किलो था।