सचिन पायलट BJP के संपर्क में, 30 MLA भी छोड़ सकते हैं कांग्रेस का दामन

इस समय जहा पर कोरोना काल चल रहा है तो तभी एक होश उड़ा देने वाली खबर सामने आईं है राजस्थान में मचे स‍ियासी संकट के बीच गहलोत सरकार उबरती नजर नहीं आ रही है ऐसा कहा जा रहा है की उपमुख्यमंत्री और दिग्गज नेता सचिन पायलट भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर सकते है।

सचिन पायलट के साथ 30 विधायक उनके साथ हैं वैसे अभी तक ना तो उन्होंने और न ही बीजेपी पार्टी ने इस बारे में कुछ कहा है देखते है की अगर क्या होता है क्या उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सच में बीजेपी में शामिल होते है या नहीं।

source