क्या कपिल शर्मा के शो में नजर आएंगे पीएम मोदी? तो पीएम बोले- विरोधी बहुत कॉमेडी कर रहे हैं.

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा जो की अपने शो द कपिल शर्मा शो की वजह से अक्सर ही सुर्खियों में बने हुआ रहते है बता दे की इस शो को बहुत ही ज़्यदा पसंद भी किया जाता है कपिल के शो में अक्सर ही कोई ना कोई ख़ास मेहमान आते रहते है कपिल शर्मा अपने शों में अब तक बॉलीवुड से लेकर साउथ, क्रिकेट से लेकर बेडमिंटन और म्यूजिक जगत की कई हस्तियों को बुला चुका हैं मगर अब खबरे आ रही है की कपिल ने अपने शो में अब पीएम मोदी को भी इनवाइट किया है।

आपको बता दे की यह बात कपिल शर्मा ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कही थी कपिल ने कहा ‘मैं पर्सनली जब मिला प्राइम मिनिस्टर साहब से, तो मैंने उनको बोला कि सर कभी हमारे शो पर भी आ जाइए आप. उन्होंने मुझे मना नहीं किया. उन्होंने कहा कि अभी तो मेरे विरोधी बहुत कॉमेडी कर रहे हैं… ऐसा कुछ बोला. आएंगे कभी. तो उन्होंने मना नहीं किाय है. अगर वह आएंगे तो हमारा सौभाग्य है’.

कपिल ने आगे कहा , ‘मुंबई में फिल्म म्यूजियम का उद्घाटन हुआ, तो मोदी जी ने बड़े अच्छे-अच्छे जोक्स वहां पर मारे. सारी इंडस्ट्री वहां बैठी हुई थी. तो मैं चाहता हूं कि जो हम भी लोगों ने देखा था, वो पूरी दुनिया देख सके. मैं तो बुलाता रहूंगा उनको’. बात करें तो 17 मार्च को कपिल की फिल्म ज्विगाटो रिलीज होने वाली है जिसका वो इस वक़्त जमकर प्रमोशन कर रहे हैं कपिल ने पहले भी कई फिल्मो में काम किया है और उसमे उनकी एक्टिंग को भी बहुत, ज़्यदा पसंद किया गया है।