टेलीविज़न की दुनिया के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जिनकी मौत से सबको बहुत ही गहरा सदमा लगा था 21 सितंबर 2022 को कार्डियक अरेस्ट आने के कारण राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एम्स में अपनी जिंदगी की जंग हार गए थे राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एम्स में करीब 43 दिनों तक कोमा की स्थिति रहे थे राजू श्रीवास्तव की मौत से उनके फैंस को बहुत ही ज़्यदा दुःख हुआ है मगर उससे भी कही ज़्यदा दुःख और तकलीफ में आज उनका परिवार है।
आपको बता दे की राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव अब राजू के जाने के बाद में उनके अधूरे सपने को पूरा करने का फैसला किया है शिखा श्रीवास्तव ने हाल ही इ यह बात एक इंटरव्यू में कही है ‘मेरी जिंदगी तो पूरी तरह बदल गई है। मैं शायद इसे कभी बयां भी नहीं कर पाऊंगी। शरीर तो उनका गया है, पर मेरी जिंदगी चली गई। मेरी जिंदगी का आधे से ज्यादा हिस्सा उनके साथ गुजरा था। मैं उन्हें बचपन से जानती थी। उनके बड़े भाई से मेरी कजन सिस्टर की शादी हुई। हमारी मुलाकात शादी में ही हुई थी और तभी से हमारा जुड़ाव हो गया।’
शिखा ने आगे कहा, ”जब मैं उनसे (राजू श्रीवास्तव) शादी करके लखनऊ से मुंबई आई थी, तो मन में काफी सवाल थे। मैं एक ऐसे इंसान के साथ शादी करके घर बसा रही थी, जिनका जॉब टाइम रेगुलर नहीं है। वह (राजू श्रीवास्तव) काम संभालते थे और मैं घर संभालती थी। मेरा पूरा ध्यान हमेशा राजू और बच्चों पर ही होता था। उनके जाने के बाद मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं। पर शायद बुरा वक्त ही इस बात की परख करवाता है कि आप कितने स्ट्रॉन्ग हैं।”
उसके बाद में शिखा ने राजू श्रीवास्तव के अधूरे सपने के बारें में बात की और कहा ”राजू जी हमेशा ऑफिस संभालने के लिए कहते थे, लेकिन मैं टालती रहती थी, क्योंकि मुझे तब इसमें इंट्रेस्ट नहीं आता था, लेकिन अब राजू जी देख रहे होंगे, तो जरूर खुश होंगे कि शिखा सब संभाल लेगी। अभी भी ऐसा लगता है जैसे कोई बुरा सपना देख रही हूं और वह बस टूट जाए। हिम्मत तो नहीं है, लेकिन काम करना है तो हिम्मत आ रही है। राजू जी जो कुछ भी अधूरा छोड़कर गए हैं, अब सब पूरा करना है। बच्चों को सैटल करने के साथ-साथ उनका काम भी संभालना है।”