अभिनेत्री स्वरा भास्कर इन दिनों किसी परिचय की मोहताज नही हैं। रांझणा, तनु वेड्स मनु, प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों में अपनी बिंदास छवि से प्रसिद्ध स्वरा भास्कर, आपने बेबाक लहजे के कारण विशेष तौर पर पहचानी जाती हैं। आये दिन यह अभिनेत्री अपने दिए गए किसी न किसी बयान के कारण सुर्खियों में बनी ही रहती हैं। स्वरा भास्कर हर मुद्दे पर बोलना पसंद करती हैं। मुद्दा चाहे राजनीति का हो या फ़िल्म इंडस्ट्री का एक्ट्रेस का बयान उसपर जरूर आता है। यही कारण है कि सोशल मीडिया और यह बहुत ट्रोल भी की जाती हैं।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले अभीनेत्री स्वरा भास्कर का झूठ खुल कर सबके सामने आ गया। और बाद में इन्होंने खुद भी इस बात को स्वीकार किया। दरअसल हाल में ही स्वरा भास्कर ने अपना जन्म दिन मनाया है और इस दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया और वाइरल हो रही हैं। आपको बता दें कि वाइरल हो रहीं फोटोज में स्वरा ने अपनी उम्र 25 साल बताई है।
यह फोटोज और स्वरा की बताई गई उम्र जान कर लोग हैरान रह गए हैं। मगर अब अभिनेत्री ने अपनी असली उम्र का खुलासा करते हुए अपने झूठ को स्वीकार किया है। स्वरा ने यह भी माना है कि कई सालों से वो अपनी उम्र कम बता रही हैं। एक इंटरव्यू के दौरान स्वरा ने बताया कि 4 सालों तक वे अपनी उम्र 28 साल ही कहती रहीं । अपने 30 वें जन्म दिन पर उन्होंने जो केक काटा था उसपर 25 साल अंकित था। स्वरा ने यह भी स्वीकार किया कि वर्तमान समय मे वो 32 साल की हैं मगर अब भी वो लोगों को अपनी उम्र 28 ही बताती थी। स्वरा बताती है कि कई सालों तक उन्होंने अपनी उम्र 28 साल ही बताई। और किसी का इसपर ध्यान भी नही गया।
स्वरा ने अपने 30वें जन्म दिन का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे याद है जब मैं 30 साल की थी तब मैंने जो केक काटा था उसपर 25 साल लिखा गया था। इस बारे में स्वरा ने कहा की उन्होंने सच सभी को बताया मगर कोई उनकी बात का यकीं ही नही कर रहा था। स्वरा से जब यह पूछा गया कि इस तरह अपनी उम्र गलत बताने या छिपाने के पीछे क्या वजह थी तो उन्होंने कहा की एक एक्ट्रेस के तौर ओर वे खुद को जिस उम्र का महसूस करती है वही उम्र बता देती हैं।