इस नाम से सेव किया था रिया ने सुशांत का फ़ोन नंबर ,हुआ बहुत बड़ा खुलासा

हर दिन सुशांत के केस में कोई न कोई नई बात सामने आ रही है जिसे ये साफ हो गया है की ये केस काफी पेचीदा है और इस में कई लोग शामिल भी है इस समय सभी की नजर रिया चक्रवर्ती पर ही है सभी उनके और सुशांत के रिश्ते को टटोलने में लगे हुए है और इस ही बीच अब एक ऐसी खबर समने आई है जो बड़ी अजीब है आपको बता दे की रिया ने अपने फ़ोन में सुशांत सिंह राजपूत नंबर उनके नाम से नहीं बल्कि किसी और नाम से सेव किये थे।

सूत्रों के अनुसार रिया चक्रवर्ती अपने फोन में सुशांत का नाम श्रुति केलकर के नाम से सेव करती थी जिसके बाद एक ही सवाल सभी के मन में है की उन्होंने ऐसा क्यों किया? क्या वो किसी से अपने और सुशांत के रिश्ते का सच छिपा रही थी? वैसे आपको बता दे की सुशांत साथ-साथ रिया चक्रवर्ती के घरवालों भी दोनों के रिश्ते के बारे में अच्छे से जानते थे।

अगर सभी को दोनों के रिश्ते के बारे में पता था वो ऐसे में ऐसी क्या जरुरत आई कि रिया को उनके बॉयफ्रेंड सुशांत का नाम श्रुति केलकर के नाम से सेव करना पड़ा था।बता दे की मुंबई के डीआरडीओ ऑफिस में रिया चक्रवर्ती के माता-पिता से सीबीआई सुबह से ही पूछताछ कर रही है।

तो वही इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज कर दिया है शायद इस केस को सुलझने में काफी समय लगने वाला है क्योकि पहले से ही इस में कम उलझने थी के अब ड्रग्स का भी एंगल सामने आ गया है हिलहाल सभी को सीबीआई की जांच की रिपोर्ट का इंतजार है।