इन दिनों बॉलीवुड में यह ट्रेंड चल रहा है की वो अपने बच्चो का चेहरा रिवील नहीं करते है और साथ में उनको लाइमलाइट से भी दूर रखते यह चीज़ इन दिनों बॉलीवुड का हर एक सेलिब्रिटी कर रहे है सब अपने बच्चो को मीडिया से बिलकुल दूर रखते है अब यह बात किसी को भी समझ नहीं आती है की आखिर वो ऐसा क्यों कर रहे है मगर आज हम आपको इसकी वजह से बारें में बताने जा रहे है की इसके पीछे की असली वजह क्या है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर जिनका बेटा वायु अभी कुछ महीनो का ही है मगर उन्होंने अभी तक अपने बेटे वायु का चेहरा रिवील नहीं किया है जिसकी वजह भी खुद सोनम ने हमको बताई है और कहा “मुझे नहीं लगता कि जब तक वह बड़ा नहीं हो जाता, तब तक उनकी तसवीर लेनी चाहिए…वह मेरे बेटे की मर्जी होगी कि उन्हें फोटो खिचवानी है या नहीं”.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वामिका जिसको वो मीडिया से बिलकुल दूर रखते है मगर उसके बाद में भी जब अनुष्का विराट का मैच देखने के लिए अपनी बेटी के साथ में जाती है तब उनकी बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर आ जाता है जिसमे उनकी बेटी का चेहरा साफ़ तोर पर नजर आ रहा होता है अनुष्का शर्मा ने खुद यह बात सोशल मीडिया पर कही थी की ”हम अपनी बच्ची के लिए प्राइवेसी चाहते हैं और उसे मीडिया और सोशल मीडिया से दूर अपनी जिंदगी खुलकर जीने का मौका देना चाहते हैं. चूंकि वह अभी बहुत छोटी है, इसलिए हम उसके मूवमेंट पर ध्यान रखते हैं. इसलिए आपके सपोर्ट की जरूरत है, इसलिए कृपया संयम बरतें.”
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जिनकी बेटी राहा का जन्म अभी कुछ महीनो पहले ही हुआ है वो हल ही में अपनी बेटी को लेकर बहार जा रहे होते है तब मीडिया उनको स्पोर्ट कफर लेती है जब रणबीर और आलिया ने कहा, “हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया राहा को तब तक क्लिक न करें, जब तक कि वह दो साल की नहीं हो जाती.” रणबीर ने आगे कहा, “कारों में भी, जब आप जूम इन करते हैं और अगर आप उसे क्लिक करते हैं, तो कृपया उन तस्वीरों को प्रसारित न करें. यह तब तक है जब तक वह बड़ी नहीं हो जाती और समझ नहीं जाती कि वह तस्वीरें देना चाहती है या नहीं”