जानिए- कौन हैं कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी, लड़ चुके हैं इन सिलेब्रेटीज़ का केस

लगातार विवादों में चल रही एक्ट्रेस कंगना रनौत के मुंबई के पहुंचने से पहले ही बृहन्मुंबई नगर निगम यानी के BMC ने बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित उनके ऑफिस का एक बड़ा हिस्सा गिरा दिया बीएमसी की टीम जेसीबी और मजदूरों के साथ कंगना के दफ्तर पहुंची और अवैध निर्माण के तेहत उन्होंने तोड़ दिया जिसके बाद गुस्से आग बबूला हुई कंगना ने बीएमसी की टीम को बाबर की सेना कहा है वैसे बता दे की अभी के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना के ऑफिस में फिलहाल तोड़फोड़ को रोक दिया है।

आपको बता दे की बीएमसी की ओर से कंगना अपना ऑफिस गिराए जाने के बीच बुधवार को ही हाईकोर्ट पहुंची थीं और इस बीच कंगना केएडवोकेट रिजवान सिद्दीकी जो की लगातार कंगना के लिए कोर्ट में लड़ रहे हैं वैसे अगर आप रिजवान सिद्दीकी के बारे में नहीं पता है तो आपको बता दे की कंगना का पूरा केस रिजवान सिद्दीकी ही हैंडल कर रहे है बता दे की रिजवान सिद्दीकी मुंबई में सेलिब्रिटी वकील कहा जाता है इस पहले वो कई स्टार्स जैसे की नवाजुद्दीन सिद्दीकी और प्रियंका चोपड़ा का केस लड़ चुके है

इस पहले वो ऋतिक-कंगना विवाद में भी उनका केस लड़ चुके है वैसे बता दे की अब तक रिजवान लाइमलाइट में नहीं आए थे पर जब से कंगना के नया विवाद शुरू हुआ है तब से वो लाइमलाइट में है और रिजवान लगातार मीडिया के सामने आ रहे हैं और अपना बयान दे रहे हैं।

 

कल के मामले में रिजवान कहते है कि किसी के गैरहाजरी में उसके घर तोड़ने आ गए इतनी बड़ी मिलिट्री लेकर आ गए40 से 50 पुलिस ऑफिसर लेकर बड़े-बड़े बिल्डरों के घर तो नहीं आते उन्होंने आगे कहा “जो BMC की तरफ से नोटिस आया उसका मैंने जवाब दे दिया. उसका रिजेक्शन आज 10:19 बजे आया. उसके पहले तोड़ने के लिए वो तैयार थे. 10 बजे से वो यहां आ गए थे.” रिजवान सिद्दीकी ने आगे कहा,’ दिया गया नोटिस अवैध है और वे अवैध रूप से परिसर में घुस गए. परिसर में कोई काम नहीं चल रहा था”