एक्टर सुशांत के केस को 2 महीने से ज्यादा हो चुके है और इस बीच ऐसी कई बाते सम्मन आई है जिसे सुशांत के बारे में और उनके आस पास के लोगो के बारे में काफी कुछ जानने को मिला है वो किस तरह के इंसान थे उनकी सोच और उन्हें ज़िन्दगी में क्या करना था ये ही वजह है की सुशांत के केस में न सिर्फ उनका परिवार बल्कि पूरा देश इस ही उम्मीद में है की उन्हें जल्द से जल्द इंसाफ मिले।सीबीआई इस केस से जुड़े हर शख्स से एक-एक कर पूछताछ में लगी हुई है।
सुशांत के केस में संदीप सिंह जो सुशांत को अपना दोस्त बताते है वो इस समय सबसे बड़े संद्गिध व्यक्तियों में से एक है और उनके साथ साथ बिल्डर इम्तियाज़ खत्री का भी नाम सामने आया है।हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमे सुशांत को इम्तियाज़ खत्री भी साथ देखा जा रहा है बता दे की वीडियो साल 2017 का है।
सूत्रों के अनुसार जब से सुशांत के केस की छाज पड़ताल शुरू हुई है तब से इम्तियाज़ लापता हैं और वीडियो के वायरल होने के बाद अब लोगो मुंबई पुलिस पर भी उंगलियां उठा रहे हैं कि आखिर इस केस में मुंबई पुलिस ने इम्तियाज़ खत्री के साथ पूछताछ क्यों नहीं की है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की एक्ट्रेस सुष्मिता सेन बिजनेसमैन इम्तियाज खत्री को डेट कर चुकी हैं और ये दोनों गोवा में एक फैशन शो के दौरान रैंप पर साथ वॉक करते देखा गया था साथ ही दोनों को कई बार एक साथ देखा भी गया था इम्तियाज और सुस्मिता ने ना ही अपने रिश्ते को स्वीकारा ना ही इसे नकारा किया बस दोनों एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताते है।