अजय देवगन ने जिस हिरोइन के साथ पहली फिल्म की थी वो आज है इस हाल में

अजय देवगन बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक माने जानते है अपने करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया है अजय को एक्शन के साथ साथ कॉमेडी और रोमांटिक फिल्मो में भी देखा गया है अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से अजय ने अपने करियर में दो राष्ट्रीय अवार्ड्स और चार फिल्मफेयर अवार्ड जीते है पर आज हम आपको उनकी डेब्यू फिल्म के बारे में बताने वाले है।

अजय की डेब्यू फिल्म का नाम फूल और कांटे था इस फील्म में उनके साथ मधुबाला रघुनाथ था ये फिल्म 22 नवंबर साल 1991 को रिलीज़ हुई थी।अपना डेब्यू करने वाली मधुबाला रघुनाथ आज कल किधर है शायद किसी को नहीं पता बता दे की अजय और मधुबाला के ये फिल्म उस साल की सुपरहिट फिल्म थी वैसे बता दे की इस फिल्म ने जैकी श्रॉफ, सनी देओल और सुनील शेट्टी तीनों के करियर पर काफी असर डाल।

क्योकि उस समय जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, सनी देओल बॉलीवुड पर राज कर रहे थे इस एक फिल्म से ये तीनों एक्टर्स की बॉलीवुड में बादशाहत कम होने लगी और सलमान खान व आमिर खान के साथ अजय देवगन बॉलीवुड के अपकमिंग स्टार्स बनने वाले थे पर इस फिल्म के बाद मधुबाला बॉलीवुड से जैसे गायब हो गई।

इस फिल्म के बाद उन्होंने वैसे तो कई और फिल्मे भी की थी पर उन्हें फूल और कांटे जैसी सफलता नहीं मिल पाई मधुबाला रघुनाथ की आखिरी फिल्म 2011 में लव यू कलाकर थी आपको ये भी बता दे की मधु ने साल 1999 में आनंद से शादी कर ली अब वो 2 बच्चें के साथ अपनी लाइफ में काफी खुश है।वैसे मधु ने बच्चों के बड़े होने के बाद उन्होंने 2017 एक बार फिर टीवी सीरियल ‘आरंभ’ से वापसी की थी पर ये शो कुछ ही समय बाद में बंद हो गया।