वैसे तो बॉलीवुड में कई खूबसूरत एक्ट्रेस रहा चुकी है पर 70 के दशक की ग्लैमरस और बोल्ड एक्ट्रेस जीनत अमान की कुछ और भी बात थी ये ही उन्होंने करियर में हीरोइन के साथ साथ बिंदास रोले में भी नजर आ चुकी है।
जीनत जी ने करियर में हरे रामा हरे कृष्णा, सत्यम शिवम सुंदरम, लावारिश, डॉन, कुर्बानी, द ग्रेट गैंबलर, दोस्ताना, यादों की बारात, महान और पुकार समेत के साथ कई फिल्मो में काम किया है।जानकारी के लिए बता दे की जीनत अमान 19 नवंबर को अपना 69वां जन्मदिन मना रही हैं अपने समय में जीनत जी के पास ना तो हुस्न की कमी थी और ना ही कदरदानों की।
करियर के साथ जीनत जी की पर्ससल लाइफ में कंट्रोवर्सी हमेशा साथ बनी रही और अपने रिश्तो के चलते वो सुर्खियों में के रहती थी बता दे की उनका नाम देवानंद, संजय खान, पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान से जुड़ा।
इन सबसे ज्यादा इमरान खान के साथ उनका अफेयर काफी चर्चित रह था ये समय समय की बात है जब इमरान पाक के सबसे हैंडसम क्रिकेटर थे और जब इमरान का जीनत से अफेयर शुरू हुआ तो उन्होंने इंडिया के खूब चक्कर लगाए थे।
अपनी ज़िन्दगी में जीतन जी ने तीन शादियांकी थी पर 69 साल की उम्र में भी वो सिंगल हैं वैसे कुछ ही सालो पहले खबर सामने आई थी के ज़ीनत जी ने बिजनेसमैन अमन खन्ना उर्फ सरफराज़ नाम के शख्स पर मॉलेस्टेशन और धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था।
मुंबई पुलिस ने अमन खन्ना उर्फ सरफराज़ को हिरासत में भी ले लिया था बाद में ये मामला कोर्ट में गया तो पूरी कहानी सामने आई और ये बात सामने आई के ज़ीनत और सरफराज़ पति-पत्नी हैं सरफराज का कहना था की उनके प्यार में उन्होंने धर्म तक बदल लिया था वो अमन खन्ना से सफराज हसन बन गया था।
अदालत में उस मौलवी को भी बुलाया गया जिसने इन दोनों की शादी करवाई थी,मौलवी शादी की सारी सच्चाई बता दी उन्होंने बताया की वो उस बेमेल शादी को कैसे भूल सकता है दुल्हन 59 साल की थी और 33 साल का दूल्हा था।बता दे की अमन खन्ना पहले से शादी शुदा था और दो बच्चों का पिता भी। अमन खन्ना और जीनत जी एक पार्टी में मिले थे बहुत जल्द इनकी दोस्ती हो गई और फिर दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और बाद में दोनों की शादी हो गई थी।