जब सलमान खान के पापा की मोहब्बत में पागल थी ये एक्ट्रेस तो इनके खौफ के कारण छुप जाती थी कार में

बॉलीवुड सितारे सलमान खान के पिता जो सलीम खान भी अपने बेटे की ही तरह सुर्खियों में बने हुआ रहे है सलीम खान की दूसरी पत्नी हेलन जो की हाल ही में अपने बेटे अरबाज खान के टॉक शो में शालिम होने के लिए गई थी जहा पर उन्होंने अपनी पिछले ज़िन्दगी के बारें में कई बातें भी की थी जिसके बारें में आज तक किसी को भी मालूम नहीं है दरसल शो में हेलन ने सलीम खान और अपने रिश्ते के बारें में बताया था।

हेलन ने अपने रिश्ते के बारें एमी बाते करते हुआ कहा ”शुरुआत में मैं क्या करती थी, जब मैं बैंडस्टैंड के पास से गुज़ती थी और मुझे पता होता था कि कभी-कभी सलमा बालकनी में खड़ी होती हैं, तो मैं तुरंत नीचे झुक जाती थी ताकि वह देख न सकें और सोचे कि कार खाली है। मैं उनकी इतनी इज्जत रखती थी मैं जानती हूं कि वो उस वक्त किस दौर से गुजरी थी। हालांकि, आज की बात करें तो हेलन और सलमा के बीच शानदार बॉन्डिंग है।”

अरबाज खान ने हेलन से पूछा कि क्या ‘तीसरी मंजिल’ के दौरान भी उन्होंने सलीम खान को ‘फर्नीचर’ की तरह ही देखा था, क्योंकि तब वह यानी हेलन सुपरस्टार थीं और सलीम खान तब एक स्ट्रगलिंग एक्टर थे। इस पर हेलन ने अरबाज को सही करते हुए कहा कि फिल्म में सलीम की अच्छी सहायक भूमिका थी। उन्होंने बताया कि ड्रम वाला सीन अलग-अलग सूट हुआ था। यह तब लिया गया था, जब मैं सेट पर नहीं थी, इसलिए मैंने जब उन्हें बड़े पर्दे पर देखा तो देखती रह गई।

तब वह मुझे बहुत अच्छे लग रहे थे।हेलन और सलीम ने साल 1980 में शादी की थी। शादी के समय हेलन 42 साल की थीं और सलीम खान की उम्र 45 वर्ष थी। सलीम खान की पहली शादी 1964 में सुशीला चरक से हुई थी  1981 में उन्होंने दूसरी शादी हेलन के साथ की। फिर दोनों ने अर्पिता खान को गोद ले लिया  थी