जब मुकेश अंबानी ने बेटे आकाश को लगाई थी तगड़ी फटकार, वॉचमैन से मांगनी पड़ गई थी मांफी

एशिया के सबसे अमीर और पूरी दुनिया के 5वे सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी वैसे तो उनका परिवार अपनी लुक्सुरिओउस लाइफ स्टाइल की वजह से सुर्ख़ियो मे रहता है पर आपको बता दे की मुकेश को एक मिट्टी से जुडा इंसान मना जाता है इस ही वजह से एक बार उनके बेटे आकाश अंबानी को एक सिक्योरिटी गार्ड से माफ़ी मांगनी पड़ी थी।

कुछ सालो पहले मुकेश अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ सिमी गरेवाल के टॉक शो Rendezvous With Simi Garewal में पहुंचे थे। इस शो पर उन्होंने उस किस्से के बारे मे जब आकाश ने वॉचमैन से माफी मांगी थी।

नीता बताती है की मुकेश एक डाउन टू अर्थ इंसान है और वो भी ये ही चाहते है की उनके तीनो बच्चे उन्ही की तरह हो। नीता के अनुसार मुकेश के चाहते है की उनके बच्चे पैसो की अहमियत को समझें औऱ ये समझें कि इन्हें कमाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।

अंबानी दंपत्ति ये बिलकुल नहीं चाहते है की उनके बच्चों में दौलत या रुतबे का कोई घमंड आए और ये ही वजह है की वो उन्ह हमेशा विनम्र रहने की सीख दिया करते थे।

इसी बारे मे बात करते हुए उन्हीने कहा “एक बार उनका बेटा आकाश घर के वॉचमैन से ऊंची आवाज में बात करते हुए लगभग उसे डांट रहा था। ऐसा करते हुए मुकेश अंबानी ने घर की बालकनी से देख लिया।”

आकाश के घर आते ही मुकेश ने उन्हें वॉचमैन के साथ किये गए व्यवहार के लिए खूब डांटा और तुरंत उस वॉचमैन से माफ़ी मांगने को कहा। अपने पिता की बात मानते हुए आकाश ने गार्ड से जाकर माफी मांगी तब जाकर पिता का गुस्सा शांत हुआ।