किसी की 55 घंटे तो किसी की 2 महीने में ही तोड़ शादी, इन सेलेब्स की मैरिड लाइफ बनी मजाक

आज हम आपसे उन मशहूर जोड़ियों के बातें में बात करने जा रहे है जो की अक्सर ही अपनी लव लाइफ की वजह से सुर्खियों में बनी हुई रही है जो की अपनी शादी से लेकर तलाक तक सुर्खियों में बने हु रहे है और उनके रिश्ते में एक हैरान कर देने वाली बात यह भी रही है की उन्होंने अपने रिश्ते को सिर्फ कुछ वक़्त में खत्म हो लिया था आइये जानते है की वो कौन कौन सी मशहूर जोड़ियां है जो की अपने रिश्ते की वजह से सुर्खियों में बनी हुई रही है।

ब्रिटनी स्पीयर्स अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा ही चर्चे में रहती हैं ब्रिटनी के पहले पति ने उनकी तीसरी शादी में आकर काफी विवाद किये थे ब्रिटनी ने पहली शादी बचपन के दोस्त जेसन से शादी की थी जो महज 55 घंटों में टूट गई थी।

अब नाम अत है एक्ट्रेस और सांसद नुसरत जहां का जिन्होंने तुर्की में निखिल जैन से शादी की थी जो की सिर्फ 6 महीनों में ही टूट गई थी और इस शादी को भारत में अमान्य भी बता दिया गया था।

आपको बता दे की मनीषा कोइराला ने भी बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की थी मगर किसी विवाद की वजह से उन दोनों की शादी सिर्फ कुछ महनीओ में खत्म हो जाती है।

बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट जिन्होंने सलमान खान की मुंह बोली बहन श्वेता रोहिरा से शादी की थी मगर उन दोनों की शादी सिर्फ 1 साल में ही खत्म हो गई थी।

अब नाम आता है एक्ट्रेस सारा खान ने बिग बॉस शो में अली मर्चेंट से शादी की थी, लेकिन शो से बाहर आते ही दोनों ने 2 महीनों में तलाक ले लिया था। .