वरुण धवन लंबे समय से अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल को डेट कर रहे है और दोनों से ज्यादा फैंस इनकी शादी के लिए काफी एक्ससिटेड थे और अब इस कपल की शादी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है सूत्रों के अनुसार दोनों इसी महीने शादी कर सकते है वरुण और नताशा अलीबाग में शादी करने वाले हैं,फैमिली ने एक फाइव स्टार होटल बुक किया है और शादी में सिर्फ 200 खास मेहमान ही बुलाए गए हैं।
वरुण और नताशा बचपन की दोस्त है और साल 2018 में उन्होंने अपने इस रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर चुके थे और दो साल से शादी की तैयारी कर रहे थे हाल ही में एक इंटरव्यू में वरुण ने कहा था कि हो सकता है कि इसी साल या जितनी जल्दी हो सके वे शादी कर लेंगे।
इसके साथ ही नताशा दलाल ने पहली बार करवा चौथ का व्रत रखकर सभी को हैरान करदिया था वही पिछले काफी समय से ये खबरे भी आ रही है की वरुण और नताशा ने गुपचुप तरीके से सगाई भी कर ली है।
करीना कपूर खान ने चैट के दौरान वरुण धवन की सगाई को लेकर खुलासा किया था इस शो के दौरान करीना ने नताशा को उनकी ‘मंगेतर’ कहकर बुलाया था जिस पर वरुण ने कहा था की और नताशा लिव-इन रिलेशनशिप में रहना पसंद करते हैं पर घर वाले दोनों को शादी करते देखना चाहता सूत्रों के अनुसार दोनों थाईलैंड में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले थे पर कोरोना के चलते प्लेन बदल गया।