‘मां की बहू’ कहलाते थे गोविंदा, मामा ने जड़ा था जोरदार थप्पड़; वजह उड़ा देगी होश

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा जिन्होबे बॉलीवुड की कई मशहूर फिल्मो में काम किया है बता दे की गोविंदा ने बॉलीवुड की कॉमेडी एक्शन और रोमेंटिक फिल्मो में काम किया है गोविंदा को आज के वक़्त में बहुत ही ज़्यदा पसंद भी किया जाता है गोविंदा के पिता एक्टर अरुण अहूजा और माता निर्मला देवी है गोविंदा ने अपनी ज़िन्दगी के 21 साल मुंबई के विरार गांव में बिताए है गोविंदा को शुरुआत से एक्टिंग करने और डांस करने का बहुत ही ज़्यदा शौक़ था।

आपको बता दे की गोविंद ने साल 1987 में अपना नाम गोविंद अरुण अहूजा से गोविंदा रख लिया था जिसकी कहानी भी खुश गोविंदा ने बताई थी गोविंदा को उनके गांव में मां की बहू कहते था हर लोग क्यों की वो अपनी माँ की हर बात मानते थे जिसकी वजह से गोविंदा को लोग मां की बहू के नाम से भी जानने लगे थे गोविंदा जब अपने करियर शुरू करने के लिए मुंबई आए और उन्होंने कई मशहूर फिल्मो में काम कर के खुद का बहुत नाम भी किया।

गोविंदा ने अपने जीवन के एक किस्से के बारें में बताते हुआ कहा ‘मैं विरार से रोजाना मुंबई आता था. मैं रोजाना ऑडीशन देने जाया करता था. 3-4 महीने बाद मुझे महसूस हुआ कि मेरा काफी टाइम बर्बाद हो जाता है. इसके बाद मैं अपने मामा के यहां मुंबई में शिफ्ट हो गया. यहां मैंने अपना एक वीडियो शूट किया और प्रोड्यूसर्स को दिखाने लगा. उस समय मेरे मामा भी एक फिल्म पर काम कर रहे थे. जिसमें उन्हें एक मेच्योर एक्टर की तलाश थी. कुछ दिनों बाद मैंने अपना वीडियो टेप मामा को दिखाया और उन्हें काफी पसंद आया”

गोविंदा ने आगे कहा एक दिन मैं मामा के घर पहुंचा और उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी फिल्म के लिए हीरो मिल गया है. गोविंदा ने पूछा कि कौन है. इस पर मामा ने कहा कि आंखें बंद करो मैं तुम्हें उसकी फोटो दिखाता हूं. गोविंदा ने जैसे ही आंखें बंद की तो उनके मामा ने गोविंदा के गाल पर जोरदार चांटा जड़ दिया और खुशी से बोले कि तुम ही मेरी फिल्म के हीरो हो’. गोविंदा बताते हैं कि ‘मेरा गाल खुशी से 3-4 दिनों तक लाल रहा’गोविंदा की फिल्म इल्जाम ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा काट दिया. गोविंदा के साथ शशि कपूर और शत्रुघन सिन्हा स्टारर यह फिल्म अच्छी कमाई करने में सफल रही. इल्जाम फिल्म 1986 की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. इस फिल्म के साथ गोविंदा के करियर की गाड़ी भी चल निकली बता दे की गोविंदा और डायरेक्टर डेविड धवन की मशहूर जोड़ी की गवाह बनी. दोनों ने करीब 17 फिल्में साथ की हैं जिसमें से ज्यादातर फिल्में हिट रहीं. आंखें, राजा बाबू, कुलि नंबर-1, साजन चले ससुराल, हीरो नंबर-1, दीवाना मस्ताना, बड़े मियां छोटे मियां, हसीना मान जाएगी जैसी फिल्में थी