मरने की हालत में थी यह सेलिब्रिटी, रात 2 बजे गोविंदा ने अस्पताल जाकर चुपचाप थमा दिया नोटों से भरा बैग

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जिनको उनकी एक्टिंग से साथ उनकी कॉमेडी और डांस की वजह से भी जाना जाता है हम बात कर रहे है सुपरस्टर गोविंदा की जिनके लाखो फैंस है हर कोई उनका दीवाना है बता दे की गोविंदा एक बहुत ही अच्छे डांसर भी है जो की बहुत ही अच्छा डांस करते है बता दे की यह बात खुद गोविंदा ने बताई थी की उन्होंने कोरियोग्राफर सरोज खान से डांस सीखा था डांस सिखने के लिए उनके पास में उस वक़्त पैसे नहीं हुआ करते थे मगर फिर भी सरोज खान ने उनको डांस सिखाया था।

आपको बता दे की यह बात खुद सरोज खान ने अपने ही एक इंटरव्यू में बताई थी और कहा था की ‘गोविंदा ने मुझसे कहा, मास्टर जी मैं बिना टिकट के विरार से यहां आता हूं. मेरे पास पैसे नहीं है. मैं आपको पैसे नहीं दे सकता. मैंने कहा-मैंने मांगा, जब बड़ा बन जाएगा तब मांग लूंगी. तब वो बोला- हां चलेगा’. सरोज खान ने आगे कहा-‘वक्त बीता. मैं फिर डोला रे डोला गाना कर रही थी उस वक्त मैं मेरी तबियत खराब हो गई. उस वक्त डॉक्टर ने ये भी बोल दिया था कि ये नहीं बच सकती. मेरी जीने-मरने की हालत थी. उस वक्त गोविंदा आए. रात के दो या ढाई बजे गोविंदा हॉस्पिटल में आए वहां मेरी बड़ी बेटी जो चल बसी है”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Firanjeet PB Acharya (@firanjeet)

गोविंदा ने उसे पार्सल पकड़ा कहा कि मास्टर जी से कहना उनका बेटा आया था और वो चला गया. जब मैंने पैकेट खोला तो उसमें 4 लाख रुपये थे. उस पैकेट में लिखा था कि अब मैं गुरु दक्षिणा दे सकता हूं. ये परवरिश है.’ बता दे की गोविंदा दिल का बहुत ही अच्छा एक्टर है जिन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मो में का किया है गोविंदा ने अपनी लाइफ में काफी संघर्ष किया. गोविंदा साल 1986 में फिल्म ‘इल्जाम’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था उसके बाद में उन्होंने एक से बाद एक फिल्मो में काम करते ही रहे वो अपनी ज़िन्दगी में कभी रोके नहीं।।