फिल्मों में लड़की बन ग्लैमर का तड़का लगा चुके हैं बॉलीवुड के ये एक्टर्स, देखिए कौन-कौन है शामिल ?

लोगो को एंटरटेन करने के लिए स्टार्स को क्या क्ट्या नहीं करना पता है कभी वो किसी एक्शन करते या रोमांस करते हुए नजर आए है तो कभी कभी अपने रोले के लिए उन्हें लड़की बनने पड़ता है तो आज हम आपको कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में बताने वाले है जिन्होंने महिला का किरदार निभाया था और चर्चा का विषय बन गए थे।

अक्षय कुमार

अपनी अपकमिंग फिल्म लक्ष्मी बम में अक्षय भी एक औरत के लुक में नजर आए है उनका साड़ी पहने हुए पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। वैसे बता दे की ये फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म कंचना का रीमेक है ।

राजकुमार राव

जी हाँ ये है राजकुमार राव बता दे की ये फोटो उन्होंने अपनी आगामी फिल्म लूडो के दौरान शेयर की थी सूत्रों के अनुसार वो अनुराग बसु की अगली फिल्म लूडो में सा सीन होगा जिसमें वो लड़की के लुक में नजर आने वाले है।

आयुष्मान खुराना

अपनी फिल्म ड्रीम गर्ल में लड़की की आवाज निकाली थी पर वो इस फिल्म में कई बार लड़की के लुक में भी नजर आए थे वैसे एक ऐड में भी वो एक लड़की के गेटअप में नजर आए थे।

रितेश देशमुख

रितेश भी कई बार लड़की के गटेउप में नजर आ चुके है साल 2006 में आई फिल्म अपना सपना मनी मनी में महिला के किरदार में नजर आए थे साथ ही हमशकल में भी वो एक बार लड़की बने थे।

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के आइकोनिक स्टार अमिताभ बच्चन मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है’ में ड़की के रूप में नजर आए थे वैसे उनके इस लुक को देखकर लोगो ने थिएटर में खूब सीटियां बजाई थी।

गोविंदा

90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा जिन्हे कॉमेडी किंग कहा जाता है इसके साथ ही उनकी साल 1998 में आई उनकी फिल्म आंटी नंबर वन के लिए भी खूब याद किया जाता है फिल्म में गोविंदा ने महिला और पुरुष दोनों का रोले निभाते है।

आमिर खान

साल 1995 में आई आमिर की फिल्म बाजी के एक हिस्से के लिए उन्हें भी लड़की का रूप धारण करना पड़ा था इस फिल्मो में वो जूली बनकर दुश्मनों से लड़ते दिखाई दिए थे वैसे उनके इस रूप की वजह से उन्होंने खूब वाहवाही बटोरी थी।

सलमान खान

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान भी साल 2006 में आई फिल्म “जान-ए-मन” में वो महिला के रूप में नजर आए थे वैसे एक बात मानी पड़ेगी के उनका हेयर स्टाइल और लुक गजब का था।

कमल हसन

चाची 420 के बारे में आप कैसे भूल सकते है इस फिल्म में कमल हसन ने जिस तरह एक औरत का रोले निभाया है वैसे शायद कोई दूसरा एक्टर नहीं निभा सकता होगा उनके रोले की वजह से ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और आज भी लोगो को ये फिल्म काफी पसंद है।