बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और अंडरवर्ल्ड का रिश्ता काफी पुराना रहा है साथ ही अंडरवर्ल्ड का फिल्मो पर दबाव हमेशा रहा है और इस बात को खुद बॉलीवुड के किंग खान यानी के शाहरुख खान भी अपने करियर की शुरुआती दिनों में इस बात का अनुभव कर चुके है ये ही शाहरुख को अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर्स अबू सलेम और छोटा शकील की ओर से धमकी भरे कॉल आते रहते थे।
इस बात का अनुपमा चोपड़ा ने अपनी बुक “द किंग ऑफ बॉलीवुड” में जीकर किया है एक बार जब अबू सलेम ने शाहरुख पर अपने एक चहेते प्रोड्यूसर के साथ फिल्म करने का दबाव बनाया था साथ ही उनसे कहा था की ‘तू मुस्लिम भाइयों की मदद क्यों नहीं करता’ इस पर शाहरुख ने इंग्लिश में जवाब देते हुए बोले कि ‘व्हाट इज यौर प्रॉब्लम सर’ जिसके बाद अबु सलेम ने बताया कि वो शाहरुख से नाराज है क्योंकि उन्होंने एक मुस्लिम डायरेक्टर की फिल्म साइन नहीं की।
बता दे की शाहरुख को ये फ़ोन यश चोपड़ा की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के सेट पर आया था शाहरुख ने बताया था की उनका ये अनुभव काफी डराने वाला और दबाव वाला था पर इसके बाद भी उन्होंने इस का सामना हिम्मत ले साथ किया था वैसे शाहरुख को छोटा शकील ने भी कॉल किया था शाहरुख ने इन सभी गैंगस्टर्स से बड़ी ही विनम्रता के साथ बात की थी जिसके बाद उन्होंने पूरी जानकारी राकेश मारिया को दे देते थे

शाहरुख को पुलिस प्रोटेक्शन भी दी गई थी साथ ही उन्होंने शाहरुख को दूसरे स्टार्स के बारे जानकारी न देने और माफिया के बारे में खुलकर बात न करने की सलाह भी दी थी वैसे सलेम ने शाहरुख से कभी पैसे नहीं मांगे पर वो हमेशा शाहरुख को अपनी फिल्मो में काम करने को कहते रहते थे जिसमे वो इन्वेस्ट किया था पर शाहरुख के हमेशा उन्हें करने से इंकार करते रहे।