बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने लुक्स और अपने फैशन सेन्स की वजह से लोगो के बीच में जानी जाती है उन्हें एक स्टाइल आइकॉन की तरह देखा जाता है पर कभी कभी ऐसा भी होता है की ये एक्ट्रेसेस कुछ ऐसे ड्रेसेस पहन लेती है जो उनपर कुछ ज्यादा ही अजीब लगती है और उन्होंने इस तरह की ड्रेस कई और नहीं बल्कि इंटरनेशनल रेड कारपेट पर पहनी थी और आज हम आपको उन्ही एक्ट्रेसेस के बारे में बताने वाले है जिन्होंने अपने लुक्स का कबाड़ा कर दिया था।
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने साल 2019 के मेट गाला में वो लग्जरी ब्रांड डियोर के वाइट एंड ब्लश पिंक हाउट कॉउचर वन पीस में नजर आई थीं और इसे उन्होंने पिंजरे के एक टिस क्रॉस वाले कांटेदार हेडगियर क्राऊन के साथ स्टाइल किया था वैसे आपको बता दे की साल 2019 का थीम कुछ ऐसा ही था इस वजह से लोगो को उनकी ये ड्रेस काफी अजीब लगी थी पर उस साल का थीम ही कुछ ऐसा था और आपको प्रियंका से भी अजीब ड्रेस देखने को मिल जाएंगी।
अगर बात करे सबसे अजीब ऑउटफिट की तो कंगना की ये ड्रेस जो उन्होंने साल 2018 में Nedo By Nedret Taciroglu के डिज़ाइन की हुई जो ड्रेस पहनी थी वो सबसे ज्यादा ही अजीब थी बोल्ड मेकअप और बालों को जंगली लुक में स्टाइल किया था उनका ये लुक इतना डरावना था कि वह देखते ही देखते ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं।
वैसे तो सोनम कपूर को स्टाइल आइकॉन माना जाता है पर उन्होंने भी कई बार कुछ ऐसी ड्रेस पहनी है जिस वजह से वो काफी ट्रोल हुई है और ऐसा ही कुछ हुआ था साल 2015 में जब वो Elie Saab Couture के डिज़ाइन किए हुए लाइम ग्रीन गाउन को पहनकर रेड कार्पेट पर पहुंचीं जिसके बाद उनपर काफी मिम्स बने थे।
ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 2008 में कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंचीं थी पर हॉल्टर नेकलाइन वाले पिंक लॉन्ग गाउन में वो काफी अजीब लगाने लगी था।
मल्लिका शेरावत ने साल 2005 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में वाइट कलर का लहंगा चोली पहन था वैसे अजीब के बारे में तो पता नहीं पर वो किसी बॉलीवुड आइटम गिलर की थी नजर आ रही थी।