जब पिता न बनने का दर्द झेल रहे थे अनुपम खेर, ‘मुझे अपने बच्चे की कमी’ करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर . अनुपम खेर जो की सोशल मीडिया पर काफी ज़्यदा एक्टिव रहते है . अनुपम खेर इंस्टग्रामपर कोई न कोई तस्वीरें या फिर वीडियो को शेयर करते ही रहते है एक्टर गरीब बच्चो की साथ में अक्सर वीडियो को शेयर करते है उनको बच्चो के साथ में रहना बहुत ही ज़्यदा पसंद है मगर उनका खुद का कोई भी बच्चा नहीं है जिसका उनको बहुत ही ज़्यदा दुःख भी होता है हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर का ये कभी खत्म न होने वाला दर्द के बारें में बात की थी।

इंटरव्यू में अनुपम ने कहा “सिकंदर (किरण खेर और उनके पहले पति गौरम बैरी के बेटे) तब चार साल का था, जब वह मेरे पास आया और वह मुझे बहुत प्यार और सम्मान देता है। जैसा व्यवहार मेरे पिता का मेरे प्रति था, वैसा ही मेरा सिकंदर के प्रति है। लेकिन यह कहना गलत होगा कि मुझे खुद के बच्चे की कमी नहीं खलती। मुझे यह कमी खलती है। लेकिन मैं कुछ कर नहीं सकता। मुझे कभी-कभी अपने बच्चे के बड़े होने का आनंद याद आता है।”

आपको बता दे की अनुपम खेर की पहली शादी मधुमालती नामक लड़की से हुई थी कहा जाता है कि शादी के बाद से ही दोनों के बीच काफी विवाद थे जिसकी वजह से उनका तलाक हो गया था जिसके बाद में किरण ने अनुपम के साथ शादी रचाई.अनुपम और किरण ने कोशिश बहुत की। लेकिन उनका कोई बच्चा कंसीव नहीं हो सका यह बात हमको खुद किरण ने बताई थी की “हमने बहुत कोशिश की। क्योंकि सिकंदर को एक भाई/बहन की जरूरत थी। लेकिन यह हो नहीं सका। यहां तक कि मेडिकल हेल्प से भी कोई फायदा नहीं हुआ।”अनुपम खेर बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक है जो सेल्फ मेड मैन माने जाते हैं

अनुपम ने साल 1984 में आई ‘सारांश’ से डेब्यू करने के बाद अब तक 500 से भी ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुपम खेर की कुल संपत्ति 405 करोड़ रुपए है. उनकी सालाना इनकम तकरीबन 30 करोड़ रुपए है.मगर आज उनकी खुद की कोई भी औलाद नहीं है जिसका दुःख और दर्द उनको बहुत ही ज़्यदा है।