दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका-ऐश्‍वर्या तक- जब खराब मेकअप के चलते खूब ट्रोल हुईं ये बॉलीवुड एक्‍ट्रेस

वैसे बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने आप को और खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप कटरी है वैसे कई कितनी खूबसूरत है जिन्हे इसकी को जरूरत नहीं है पर अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए उन्हें ये करना पड़ता है पर कभी कभी ये ही मेकअप उनकी खूबसूरती बढ़ाता नहीं है बल्कि की उन्हें कुछ ज्यादा ही अजीब बना देता है तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही तस्वीरें दिखने वाले है जिसमे एक्ट्रेस का मेकअप उनके ट्रॉल्लिंग की वजह बना गया था।

प्रियंका चोपड़ा

मिस वर्ल्ड रहा चुकी प्रियंका चोपड़ा को मेकअप काफी पसंद है पर उनके इस खास मेकअप लुक की वजह से उनके फैन्स ने उन्हें काफी ट्रोल किया था लिप शेड से लेकर फाउंडेशन बेस तक, इस लुक में सब कुछ भद्दा लग रहा है साथ ही उनके फाउंडेशन की टोन काफी हल्की है।

सोनम कपूर

वैसे तो सभी सोनम के फैशन सेन्स की तारीफ करते है काफी अजीब है इस लुक में शेड ही नहीं बल्कि गहरे पैच भी अजीब लगते हैं ऐसा लगता है की सोनम ने मेकअप फाउंडेशन को सही तरह से इस्तेमाल नहीं किया है।

श्रीदेवी

श्रीदेवी भी उन एक्ट्रेसेस में से एक है जिन्हे मेकअप की इतनी जरूरत नहीं है उनके इस लुक में खराब undereye कंसीलर का इस्तेमाल किया, जो उनकी असली स्किन टोन से मेल ही नहीं खाता।

तारा सुतरिअ

पिछले साल ही बात है जब तारा सुतरिअ अपने इस लुक के चलते काफी ट्रोल हुई थी और वो भी उनकी आंखों के नीचे लगे कंसीलर की वजह से उनका कंसीलर ठीक से ब्लेंड नहीं किया हुआ था और मेकअप उनके नेचुरल स्किन टोन से बिलकुल मेल नहीं रहा था।

अमीषा पटेल

बॉलीवुड की फिल्मो से गायब हो चुकी एक्ट्रेस अमीषा पटेल इस लुक के लिए एक लाइट फाउंडेशन का इस्तेमाल किया और वो उनके स्किन टोन से बिलकुल ही अलग है इस वजह से वो काफी अजीब लग रही है साथ ही उनका ब्‍लशर अजीब लग रहा है।

दीपिका पादुकोणे

दीपिका पादुकोणे की स्किन ब्राउन स्किन और उनपर लाइट फाउंडेशन शेड का इस्तेमाल किया गया था और इस वजह से वो अजीब तो नहीं पर अच्छी भी नहीं लग रही है।

ऐश्वर्या राइ

यहाँ पर ऐश ने हटकर लुक ट्राई करने की कोशिश की पर देखने से लग रहा है की ये उनपर अच्छा नहीं लग रहा है बता दे की लैवेंडर लिप शेड के कारण उनको फैंस ने बुरे तरीके से ट्रोल किया साथ ही लोगों ने उनकी तुलना वॉल पेंट से की।

राखी सावंत

कंट्रोवर्सिअल एक्ट्रेस राखी सावंत का ये मेकअप लुक फैशन के इतिहास में सबसे खराब मेकअप माना जाता है उनके मेकअप में कंटूर को ब्लेंड नहीं किया गया है साथ ही स‍िल्‍वर आईशैडो ने उनके मेकअप को और खराब कर दिया है।