कोरोना के निवारण के लिए हाल ही में शिव मंदिर में महामृत्युंजय जाप चल रहा था और उस दौरान एक ऐसा एक चौंकाने वाला वाकया हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया महामृत्युंजय जाप के दौरान एक नाग शिवलिंग और नंदी से आकर लिपट गया ये घटना मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की है।
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में कोरोना निवारण के लिए करीब 2 माह से शिव मंदिर पर जाप चल रहा है और तब सोमवार को 6 फिट लंबा एक काला सांप नजर आया जिसने सभी को हैरान कर दिया।
जानकारी के लिए बता दे की रायसेन जिले के उदयपुरा में कृषि उपजमंडी में रामेश्वर शिवधाम बनाया गया है और वह पर कृष्ण शास्त्री द्वारा दो महीने से कोरोना महामारी निवारण के लिए महामृत्युंजय जाप चल रहा है।
इस दौरान मंदिर के शिवालय में 6 फिट लंबा काला नाग आ जाता है और पहले नंदी से लिपटा और बाद में शिवलिंग से लिपट जाता है पर उस समय पूजा जाप रुकता नहीं चलता रहता है इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई
इस पर पंडित सचिन कृष्ण शास्त्री ने कहा की यह सिद्ध स्थान हैं और नाग शिवालय में आए और नंदी से लिपटे रहे फिर शिवलिंग से लिपटे गया और कुछ समय बाद मंदिर से चले गए।