अभिषेक बच्चन ने किसान से शक्ल मिलाने वाले ट्रोल को दिया तगड़ा जवाब, अब फैन्स बना रहे मीम

कई बार ऐसा देखा गया है की एक्टर अभिषेक बच्चन को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है वैसे तो अभिषेक इन बातो पर ज्यादा ध्यान नहीं देते है पर जब वो जवाब देते है तो बातो से ही वो लोगो का मुंहतोड़ देते है हाल ही में कुछ ऐसा ही देखा गया था जब एक शख्स ने ट्वीटर पर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की थी।

एक ट्विटर यूजर ने अभिषेक के दिखने जैसे किसान की तस्वीर पोस्ट की इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा ‘अगर अभिषेक बच्चन ना होते तो ऐसे दिखते…’ इस पर अभिषेक ने कुछ ऐसा कहा दिया जिसने सभी को होश उड़ाए दिया और लोगो ने भी उनकी काफी तारीफ की है।

 

 

 

अभिषेक ने ट्वीट कजो रीट्वीट करते हुए लिखा “लेकिन फिर भी आपसे बेहतर दिख रहे हैं” उनकी इस बात पर लोगों ने खूब मजे लिए हैं वैसे इंट्रेस्टिंग बात ये है कि अभिषेक पर कॉमेंट करने वाला यूजर सुर्खियों में आकर काफी खुश भी है।वैसे अपने दिवाली सेलिब्रेशन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि परिवार में एक डेथ (श्वेता नंदा की सास रितु नंदा) हुई है, ऐसे में दिवाली कौन मनाता है।

 

उन्होंने आगे बताया की साथ ही कहा था कोरोना भी है तो सोशल गेदरिंग करना ठीक नहीं जानकरी के लिए बता दे की बहुत ही जल्द अभिषेक अपनी अपकमिंग फिल्म लूडो ने नजर आने वाले है इस फिल्म में उनके साथ साथ कई बड़े स्टार्स जैसे की फातिमा,राजकुमार रओ,पंकज त्रिपाठी जैसे कई बड़े स्टार्स नजर आने वाले है।