साेनू सूद को दूसरा भगवान मानतीं बिहार की नेहा, शादी में बुलाया तो बोले बॉलीवुड स्‍टार- जरूर आएंगे

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद एक बार फिर से सुर्खियों में छाए हुए है वैसे तो सोनू हर पर लोगो की मदद की वजह से खबरों में रहते है पर इस बार वो एक अलग वजह से लोगो का धयान अपनी तरफ खींच रहे है हल ही में जब उन्हें बिहार के भोजपुर की एक लड़की नेहा की शादी में शामिल होने का आमंत्रण मिलना तो उन्होंने उसे स्‍वीकार कर नेहा के सपने पुरे कर दिया है।

बता दे की जब सोनू ने नेहा की बहन दिव्‍या सहाय को अपनी बहन मानते हुए उनकी बीमारी में मदद कर पूरे परिवार का दिल जीत लिया है जिसके बाद नेहा के लिए साेनू भगवान बन गए थे और जैसा की आप जेनेट है की परंपरा है कि शुभ काम में पहले भगवान को निमंत्रण दिया जाता है और इस ही के चलते नेहा ने सोनू सूद को ही निमंत्रण दिया।

आपको बता दे की नेहा स्‍कूल में शिक्षक है उनके परिवार में उनके साथ दो बहनों व एक भाई है उनके पिता उमाशंकर सहाय बक्सर के एक वित्‍त रहित कॉलेज में क्लर्क हैं तो वही उनका भाई अभिषेक रंजन इंजीनियर हैं तो बहन दिव्‍या सहाय एमकॉम करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहीं हैं।उनका परिवार भी उन हारो लोगो में से एक है जिनकी मदद सोनू ने की थी।

जिसके बाद अपनी शादी के कार्ड की फोटो को शेयर करते हुए नेहा ने लिखा “सूर्य सर एक्ससिटेमेंट में आपका नाम लिखना ही भूल गई थी, शादी में आपके आने से ही मै दुनिया की सबसे लकी लड़की बन जाउंगी” इसके रिप्लाई में सोनू लिखते है की “चलो बिहार की शादी देखते है” वैसे बताते चले की नेहा की शादी चंडीगढ़ के बैंक ऑफ बड़ाेदा में पदस्‍थापित पीओ वैभव के साथ 11 दिसंबर काे हाेने वाली है।