बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2002 में आई फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से की थी ईशा फिल्मों में काम करने के बाद भी उनका करियर इतना खास नहीं रहा था सफलता न मिलने के बाद उन्होंने बॉलीवुड छोड़ दिया।
ईशा लंबे समय से फिल्मो से दूर है अब वो अपनी फॅमिली लाइफ को एन्जॉय कर रही है वैसे जानकारी के लिए बता दें कि धर्मेंद्र ने दो शादियां की और उनकी दोनों फैमिली एक-दूसरे के टच में नहीं है वैसे हेमा शादी के बाद कभी पति के घर नहीं पर उनकी बेटी ईशा एक बार अपने पापा के घर गई जहां वे धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश से मिली थी।
ये ही नहीं ईशा ने एक बार सनी देओल को फोन किया था और उनके घर भी जा चुकी हैं इस बारे में बात करते हुए राम कमल मुखर्जी अपनी बुक ‘हेमा मालिनी : बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में लिखते है ईशा पापा धर्मेंद्र के घर में कदम रखने वाली हेमा मालिनी की इकलौती फैमिली मेंबर हैं ये तब की बात है जब धर्मेंद्र के भाई और अभय देओल के पिता अजीत सिंह देओल बहुत ज्यादा बीमार थे और बिस्तर पर थे ,ईशा अपने चाचा को देखना चाहती थीं।
बुक के अनुसार ईशा ने कहा था “मैं चाचा से मिलना चाहती थी और अपनी ओर से रिस्पेक्ट देना चाहती थी।वे मुझे और अहाना को बहुत चाहते थे और हम भी अभय के बेहद क्लोज थे,हमारे पास उनके घर जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। वे अस्पताल में भी नहीं थे कि कि हम उनसे वहां मिलकर आ सकते। इसलिए मैंने सनी भैया को फोन किया और उन्होंने सब कुछ ऑर्गेनाइज करा दिया”
इस दौरान ईशा अपने पिता धर्मेंद्र की पहली पत्नी यानी के प्रकाश कौर से भी पहली बार मिली थी बकौल ईशा“मैंने उनके पैर छुए और वे मुझे आशीर्वाद देकर वहां से चली गईं थीं। उन्होंने मुझसे कोई बात नहीं की थी।वैसे ईशा बॉलीवुड से दूर हो पर मां हेमा के साथ स्टेज परफोर्मेंस देती रहती हैं बता दे की अपनी माँ हेमा तरह ईशा भी एक क्लासिकल डांसर हैं।
जानकारी के लिए बता दे की ईशा ने ब्वॉयफ्रेंड भरत तख्तानी से 2012 में शादी की थी। कपल की दो बेटियां राध्या और मियारा है इस समय वो सभी चीजों से दूर अपनी फॅमिली लाइफ को एन्जॉय कर रही है।