क्या है Special Marriage Act जिसके तहत स्वरा भास्कर और फहद अहमद ने की शादी, यहां जानें सबकुछ

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने 16 फरवरी को फहद अहमद के साथ में कोर्ट मैरिज की थी बता दे की फहद समाजवादी पार्टी की युवा शाखा ‘समाजवादी युवजन सभा’ के महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष हैं स्वरा भास्कर ने कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी जो की काफी वायरल भी हुई थी विशेष विवाह अधिनियम या स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 के तहत शादी हुई थी स्वारा भास्कर ने इस मैरिज एक्ट की खूब तारीफ की थी।

स्वारा भास्कर ने ट्वीट करते हुआ लिखा ‘स्पेशल मैरिज एक्ट के लिए तीन चियर्स, कम से कम यह मौजूद है और प्यार का मौका देता है, प्यार का अधिकार देता है, अपने लाइफ पार्टनर को चूज़ करने का अधिकार देता है, शादी का अधिकार देता है।’आपको बता दे की 1954 का स्पेशल मैरिज एक्ट (SMA) 9 अक्टूबर, 1954 को संसद द्वारा पारित किया गया था। यह एक नागरिक विवाह के बारे में जहां राज्य धर्म के बजाय विवाह को मंजूरी देता है।

आपको बता दे की इन कानूनों – जैसे मुस्लिम विवाह अधिनियम, 1954, और हिंदू विवाह अधिनियम, 1955, के तहत विवाह से पहले पति या पत्नी के दूसरे के धर्म में परिवर्तित होने की आवश्यकता होती है SMA तहत भी कुछ शर्तें जरूरी पूरी होनी चाहिए जैसे कि शादी करने वाले लड़के और लड़की पहले से विवाहित न हो या किसी भी पक्ष का जीवनसाथी जीवित नहीं हो. लड़के की उम्र 21 साल और लड़की की 18 साल से अधिक होनी चाहिए स्वरा ने अपनी शादी का ऐलान करके हर किसी को चौंका दिया. फैंस उन्हें दिल खोलकर बधाई दे रहे हैं तो काफी यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया था।