आखिर ऐसा क्या कह दिया सद्गुरु ने कि भड़क गई उर्फी जावेद, आगबबूला हो कह डाली इतनी बड़ी बात

एक्ट्रेस उर्फी जावेद जो की अक्सर अपनी बोल्ड आदाओ और बयानों की वजह से विवादों में बनी हुई रहती है ऊर्फी जावेद ने एक्टिविस्ट और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव की एलजीबीटीक्यू समुदाय पर उनके कमेंट को लेकर निशाना साधा है क्यों की उर्फी बिना जेंडर की परवाह किए फ्रीडम और प्यार का भी समर्थन करती है, जिसमें एलजीबीटीक्यू (LGBTQ) समुदाय भी शामिल हैउर्फी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सद्गुरु का एक वीडियो शेयर किया और एलजीबीटीक्यू समुदाय के पक्ष में बात की है आइये जानते है की आखिर क्या हुआ है।

उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा ‘जो कोई भी इस पंथ नेता का अनुसरण करता है, कृपया मुझे अनफ़ॉलो करें. तो, एलजीबीटीक्यू वास्तव में उनके अनुसार एक कैम्पेन है. यह सही भी है, क्योंकि अभियान में शामिल उक्त लोग अपनी सेक्सुएलिटी के बारे में खुलकर बात करने में सक्षम हैं.एलजीबीटीक्यू समुदाय का प्रतिशत छोटा नहीं है, लेकिन अंदाजा लगाइए आपका दिमाग कहां है।

अपनी दूसरी पोस्ट में एलजीबीटीक्यू मूमेंट पर अपनी सोच को समझाया। उन्होंने कहा-इस तरह के प्रचार को प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए. LGBTQ कम्युनिटी को हमारे समर्थन की जरूरत है. सदियों से लोगों को अपनी सेक्सुएलिटी को छिपाने के लिए मजबूर किया गया. कोई और होने का दिखावा करना. हमें अभियान चलाने की जरूरत है. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किसे प्यार करना चुनते हैं. आपको स्वीकार किया जाता है’.


उर्फी जावेद के बारें में रैपर हनी सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि देश की सभी लड़कियों को उर्फी की तरह निडर और बहादुर बनना सीखना चाहिए और उर्फी को हाल ही में सनी लियोन और अर्जुन बिजलानी के डेटिंग रियलिटी शो स्प्लिट्सविला में देखा गया था. उर्फी अक्सर उन लोगों के खिलाफ अपने बयानों के लिए भी सुर्खियां बटोरती हैं दरसल उर्फी को उनकी ड्रेसिंग की वजह से काफी ज़्यदा ट्रोल किया जाता है मगर उर्फी किसी की भी बात पर ध्यान नहीं देती है।