बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत जो की इस दुनिया में नहीं है उसके बाद में भी वो अपने फैंस के दिलो में ज़िंदा है हर कोई उनको याद करता रहता है बता दे की उनका केस अक्सर सुर्खियों में बना हुआ रहता है सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस एक बार फिर सोशल मीडिया में छाया हुआ सोशल मीडिया पर मुंबई के कूपर अस्पताल के एक पूर्व कर्मचारी का एक वीडियो सामने आया है जिसके बाद में अब एक बार फिर से सुशांत का केस सुर्खियों में बना हुआ है।
द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी सुशांत की फोटो शेयर करते हुआ एक सवाल किया है और कहा ”वो मुझे नहीं छोड़ेंगे…” कौन थे ‘वो’… सुशांत मेरे दोस्त। उन्होंने सुशांत के साथ वाली एक तस्वीर को भी शेयर किया है ’ डायरेक्टर का ये ट्वीट लोगों को कन्फ्यूज हो रहे है लोगो को ऐसा लग रहा है की आखिर उन्होंने ऐसी पोस्ट क्यों की है विवेक की इस पोस्ट को देखने के बाद में लोगो का ऐसा कहना है की उनको भी अब इस केस के बारें में बात करनी चाहिए।
“वो मुझे भी नहीं छोड़ेंगे…”
कौन थे ‘वो’, सुशांत, मेरे दोस्त? #SushantSinghRajput𓃵 #RightToJustice pic.twitter.com/YfjA34b31N
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) December 28, 2022
आपको बता दे की सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट से मृत पाए गए थे। इस केस की जांच पटना पुलिस, एनसीबी (NCB) और ईडी (ED) कर चुकी है और बीते लंबे समय से ये केस सीबीआई (CBI) के पास में थी मगर किसी को कोई भी सबूत हासिल नहीं हुआ था मगर हाल ही में कूपर अस्पताल के मोर्चरी कर्मचारी के जो बात कही है उसको सुन कर हर कोई बहुत ही ज़्यदा हैरान है उन्होंने कहा पोस्टमार्टम के वक्त वहीं पर मौजूद थे और डॉक्टर्स से कहा भी कि यह आत्महत्या का केस नहीं है। रूप कुमार ने आगे कहा कि नौकरी में रहते हुए उन्होंने इसलिए नहीं कहा, ताकि परेशानियों से बच सकें।मगर उस वक़्त उनकी इस बात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया था।