विराट-अनुष्का की बेबी फिल्टर फोटो वायरल, फैन्स को पसंद आया दोनों का यह क्यूट अवतार

हाल ही में बेबी फ़िल्टर काफी ट्रेंड में रहा था आम लोगो के साथ साथ लोगो ने अपने फेवरेट स्टार्स की फोटोज के साथ भी कुछ ऐसा ही किया था जिसके बाद उनकी कुछ क्यूट फोटोज देखने को मिली थी पर इन सब में से सबसे क्यूट फोटो थी विराट और अनुष्का की।वैसे बता दे की इस समय अनुष्का अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं और अपने बेबी बंप के साथ फोटोज शेयर करती रहती है।

वही हाथरस केस को सुने के बाद अनुष्का ने लिखा था, “हमारे समाज में एक पुरुष बच्चे को ‘विशेषाधिकार’ के रूप में देखा जाता है। लेक‍िन तथ्य यह है कि इस तथाकथ‍ित विशेषाध‍िकार को गलत तरीके से और बहुत ही पुरानी नजर‍िए के साथ देखा गया है। जिस चीज में विशेषाध‍िकार है वह इसमें कि आप अपने लड़के को सही परवर‍िश दें ताक‍ि वह लड़क‍ियों की इज्जत करे। समाज के प्रति पैरेंट होने के नाते यह आपकी जिम्मेदारी है इसल‍िए इसे विशेषाध‍िकार न समझें”

अनुष्का आगे कहती है “बच्चे का जेंडर आपको विशेषाध‍िकार नहीं बनाता, लेकिन यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपने बेटे को ऐसी परवर‍िश दें क‍ि महिलाएं यहां सुरक्ष‍ित महसूस करें” बात करने अनुष्का के करियर के बारे में तो वो काफी लंबे समय से ब्रेक पर है उनकी आखिरी फिल्म जीरो थी जिसमे उनके साथ शाहरुख खान और कैटरीना कैफ नजर आए थे

अनुष्का एक एक्ट्रेस होने के साथ साथ एक प्रोडूसर भी है और हाल ही में उनके वेब शो पटल लोक ने काफी सुर्खिया बटोरी थी बात करे विराट के बारे में तो इस समय वो दुबई में है जहा पर इस साल आईपीएल खेला जा रहा है।।