धोनी के संन्यास पर भावुक हुए कप्तान कोहली, लिखा- आपके आगे नतमस्तक हूं !

इंडियन टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है उन्होंने ये बात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो को शेयर करते हुए बताई धोनी की इस बात से कई क्रिकेट फैंस का दिल टूट गया और कप्तान विराट कोहली ने भी इस पर ट्वीट कर उनके योगदान को याद किया है।

विराट अपने ट्वीट में लिखते है “हर क्रिकेटर को एक दिन अपनी यात्रा समाप्त करनी पड़ती है फिर भी जब आप किसी को बहुत करीब से जानते हों और वो इस तरह के निर्णय लेता है, वह काफी भावुक करने वाला होता है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट इतने पर ही नहीं रुके मुझे जो परस्पर सम्मान और गर्मजोशी आपसे मिली है, वह हमेशा मेरे साथ रहेगी”

 

विराट के दिल में धोनी के लिए काफी इज्जत है जब कभी भी उनसे धोनी के रिटायरमेंट के बार में पूछा जाता है तो वह गुस्से से कहते है की धोनी अभी भी काफी फिट है और टीम में रहने के लायक है।विराट कहते है की दुनिया ने उपलब्धियां देखी हैं पर उन्होंने उस व्यक्तित्व को देखा है वो अंत में कहते है की सब कुछ छोड़ने के लिए धन्यवाद, मैं आपके आगे नतमस्तक हूं इसके साथ ही उन्होंने धोनी को लेकर और कई ट्वीट क्र उनके साथ अपनी यादे तजा की है।

 

इसके साथ ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी अपने पूर्व कपतिअन और उनके अच्छे दोस्त धोनी को लेकर ट्वीट किया है।अपने ट्वीट में वो लिखते है भारतीय क्रिकेट में धोनी का योगदान बहु्त बड़ा है वही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी धोनी के रिटायरमेंट को एक युग का अंत बताया है।