इंडियन टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है उन्होंने ये बात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो को शेयर करते हुए बताई धोनी की इस बात से कई क्रिकेट फैंस का दिल टूट गया और कप्तान विराट कोहली ने भी इस पर ट्वीट कर उनके योगदान को याद किया है।
विराट अपने ट्वीट में लिखते है “हर क्रिकेटर को एक दिन अपनी यात्रा समाप्त करनी पड़ती है फिर भी जब आप किसी को बहुत करीब से जानते हों और वो इस तरह के निर्णय लेता है, वह काफी भावुक करने वाला होता है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट इतने पर ही नहीं रुके मुझे जो परस्पर सम्मान और गर्मजोशी आपसे मिली है, वह हमेशा मेरे साथ रहेगी”
Every cricketer has to end his journey one day, but still when someone you’ve gotten to know so closely announces that decision, you feel the emotion much more. What you’ve done for the country will always remain in everyone’s heart…… pic.twitter.com/0CuwjwGiiS
— Virat Kohli (@imVkohli) August 15, 2020
विराट के दिल में धोनी के लिए काफी इज्जत है जब कभी भी उनसे धोनी के रिटायरमेंट के बार में पूछा जाता है तो वह गुस्से से कहते है की धोनी अभी भी काफी फिट है और टीम में रहने के लायक है।विराट कहते है की दुनिया ने उपलब्धियां देखी हैं पर उन्होंने उस व्यक्तित्व को देखा है वो अंत में कहते है की सब कुछ छोड़ने के लिए धन्यवाद, मैं आपके आगे नतमस्तक हूं इसके साथ ही उन्होंने धोनी को लेकर और कई ट्वीट क्र उनके साथ अपनी यादे तजा की है।
Thank you for these moments skip.
I couldn’t explain the mutual trust, respect and understanding we share better than these two videos I’m posting here today.
The first one explains perfectly well who he is , selfless in the most intense moments…. pic.twitter.com/DYWvJ9ojOv
— Virat Kohli (@imVkohli) August 16, 2020
इसके साथ ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी अपने पूर्व कपतिअन और उनके अच्छे दोस्त धोनी को लेकर ट्वीट किया है।अपने ट्वीट में वो लिखते है भारतीय क्रिकेट में धोनी का योगदान बहु्त बड़ा है वही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी धोनी के रिटायरमेंट को एक युग का अंत बताया है।