बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज़्यदा वायरल हो रहा है जिस वीडियो में आप देख सकते है की रणबीर को बहुत ही ज़्यदा गुस्सा आ जाता है क्यों की एक युवक उनके साथ में बार बार सेल्फी लेनी की कोशिश कर रहा होता है जिसके बाद में रणबीर उस फैन का फ़ोन को फेंक देता है जिसके बाद में अलग-अलग प्लेटफार्म पर इस वीडियो को तेजी से शेयर किया जा रहा है.रणबीर कपूर के वीडियो में दिख रहा है कि वह अपने एक फैन मोबाइल फेंक देते हैं जिसकी बाद में अब रणबीर को ट्रोल करना लोगो ने शुरू भी कर दिया है।
अब आप खुद इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रणबीर कपूर अपने फैंस से घिरे हुए था उसी बिच एक शख्स रणबीर के साथ सेल्फी ले रहा है. उसे फोटो लेने में जरा सी देर क्या हो जाती है, रणबीर उसका मोबाइल ही लेकर फेंक देते हैं.दरसल पहले तप रणबीर कपूर उस फैन के साथ में ख़ुशी ख़ुशी पोज दे रहे होते है मगर जब वो फैन तीसरी बार सेल्फी क्लिक करने लगता है तो रणबीर कपूर उसका फोन मांगते हैं और पीछे फेंक देते हैं।
View this post on Instagram
अब इस वीडियो को देख कर सोशल मीडिया पर रणबीर को काफी ज़्यदा ट्रोल किया जा रहा है और हर कोई अपनी अपन प्रतिक्रियाएं दे रहे है एक यूजर ने कमेंट करते हुआ लिखा “और बनो इनके फैन”. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, “इतना गुस्सा. ऐसा क्या हो गया”. तो वहीं एक और लिखते हैं, “जिनकी वजह से सेलेब्रिटी बने उन्हीं के साथ ऐसा बीहेव करते हैं”. एक यूजर ने लिखा है, “ये फोन का एड है रिलैक्स”एक यूजर ने लिखा है, ‘और करो बॉलीवुड का सपोर्ट।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘क्यों… ऐसा क्या हो गया। इस वीडियो को देख कर लोगो का ऐसा भी कहना है की हो सकता है की यह वीडियो एक ऐड वीडियो हो रणबीर कपूर के वर्क फ्रंट की तो वे आखिरी बार आलिया भट्ट के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखाई दिए हैं.।