सपना चौधरी ने हाईवे पर दौड़ाई बाइक, फैंस बोले देखो आ गई बुलेट रानी

बिग बॉस के घर में नजर आ चुकी और हरियाणा की जानी मानी डांसर सपना चौधरी एक मस्त मौला शख्स है वो अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कई शानदार वीडियो शेयर करती रहती है।अपने तूफानी डांस से लोग को दीवाना बनाए वाली सपना के आज सोशल मीडिया पर कई लाख फोल्लोवेर्स है और उनकी हर पोस्ट वायरल होती है।

हाल ही में सपना ने अपने इंस्टग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की है जिसमे वो बुलेट चलती नजर आ रही है वीडियो में वो बिलकुल देसी अंदाज में देख रही है उन्होंने यहाँ पर ब्लैक हाईनेक टॉप और ब्लू जींस पहन हुआ है उनके साथ बाइक पर एक शख्स पीछे बैठा नजर आ रहा है।उनके फैंस वीडियो में उनका ये अंदाज देख कर उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

chloooo bullet chlayee 🏍… #bulletlovers❤️ #ghumi #gedi #desiqueen #beingdesi #thanknamnahai😂

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

सपना इस वीडियो को शेयर करते हुए कप्तान में लिखती है “चलो बुलेट चलाएं” वीडियो को उन्होंने कुछ ही समय पहले इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था और आज भी ये सोशल मीडिया पर काफी वायरल है बता दे की वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और कुछ न कुछ तो जरूर शेयर करती रहती है।

बता करे उनके काम के बारे में तो हरियाणवी रागिनियों के साथ अपने एक डांसर के रुपए में अपने करियर की शुरआत करने वाली सपना बिग बॉस के बाद काफी लोकप्रिय हुई थी जिसके बाद उन्होंने “दोस्ती के साइड इफेक्ट्स” से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी लोगो को इस फिल्म में उनकी एक्टिंग काफी पसंद आई थी इस समय वो अपनी डांस वीडियोस सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है जो की काफी वायरल होती है।