90 के दशक की एक खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसस मानी जाने वाली रवीना टंडन जिन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्मो में काम किया है वैसे आज कल वो फिल्मो से दूर है पर वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और वह पर अक्सर अपनी फोटो और वीडियोस शेयर करती रहती है वैसे आपको बता दे की एक खूबसूरत एक्ट्रेस होने के साथ वो एक अच्छी इंसान भी है आपको बता दे की रवीना ने दो बच्चियों को गोद लिया था।
जब रवीना अपने करियर के टॉप पर थी और शादी भी नहीं की थी तब उन्होंने ने किसी और बात के बारे में न सोचते हुए दो लड़कियों को गोद ले लिया था उनके इस काम की पुरे देश में काफी तारीफ भी हुई थी इस वजह से आज भी पूरी दुनिया में उनके चाहने वाले है उन्होंने साल 1995 में दो बच्चियों को गोद लिया था जिनका नाम पूजा और छाया हैं।
जब रवीना ने दोनों को गोद लिया था उस दौरान पूजा 11 साल की थी और छाया 8 साल की थी जिसके बाद साल 2004 में रवीना ने फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी की जिसके बाद उनके खुद के दो बच्चे हुए रणबीर और राशा शादी और बच्चे होने के बाद भी उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए बेटी छाया की शादी करवाई इस दौरान रवीना गोवा में अपनी बेटी की शादी में व्यस्त है बताया जा रहा है।
इनकी शादी हिन्दू और कैथेलिक रीतिरिवाज़ से होगी रवीना ने इस शादी के रस्मों का एक फ़ोटो सोशल नेटवर्किंग साइट पर डाला इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा “एन्ड हैप्पी मोमैन्ट्स”।