सैफ-करीना और रणबीर के साथ रक्षाबंधन पर जुटा पूरा कपूर खानदान,

कोरोना वायरस के चलते इस बार का रक्षाबंधन कुछ भाई बहनो के लिए काफी अधूरा सा रहा है पर कुछ लोगो इस त्योहार को काफी अच्छे से एन्जॉय कर पाए जैसे की कपूर खानदान जिन्होंने जमकर राखी का त्योहार मनाया कपूर खान, रणबीर कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, आदर जैन और अरमान सभी भाई-बहनों ने मिलकर जायकेदार खाने का लुफ्त भी उठाया है ।

करीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस जश्न की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है तस्वीरों में करीना के पति सैफ अली खान, रणबीर की कथित गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट, आदर जैन की दोस्त तारा सुतारिया, नीतू कपूर, रणधीर कपूर और उनकी बहन रीमा जैन और उनके बच्चे, तैमूर सभी नजर आ रहे हैं।

वैसे करीना की इस फोटो में अमित जी के पोते गस्त्य नंदा भी दिखाई दे रहे हैं पर करीना की बड़ी बहन करिश्मा कपूर इस दिन परिवार के साथ नजर नहीं आई जिस पर करीना ने लिखा “फैमिली लंच. मिस यू लोल” उन्होंने करिशम का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने अपने परिवार को मिस करती नजर आ रही हैं

 

View this post on Instagram

 

Family lunch ❤️❤️ Miss you Lolo ❤️❤️

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

बता करे करीना के ऑउटफिट के बारे में वो उन्होंने यहाँ पर पीले सूट पहना हुआ था जिसमे वो काफी सिंपल और महेश की तरह खूबसूरत नजर आ रही थी और तैमूर भी काफी क्यूट नजर आ रहे थे तो वही आलिया भी अब कपूर खानदान का हिस्सा बन चुकी है वो भी इस फोटो में नजर आ रही है और ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

source