महेश भट्ट की पत्नी और आलिया भट्ट की माँ सोनी राजदान ने हाल ही में अपना बर्थडे पूरी भट्ट फॅमिली और कपूर परिवार के सात सेलेब्रेट किया है जैसा की आप जानते है की आलिया और रणबीर एक दूसरे के काफी करीब आ चुके है दोनों की शादी की खबर भी सामने आई थी और अब सोनी राजदान के बर्थडे पर पुरे कपूर परिवार आना इस बात को साबित करता है की बहुत ही जल्द रणबीर और आलिया शादी कर सकते है।
आलिया की मम्मी सोनी राजदान का जन्मदिन के मौके पर सबसे खास हिस्सा रहा इस जश्न में कपूर परिवार का शामिल होना।सोनी 64 साल हो चुकी है।अपनी मम्मी के बर्थडे की कई तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है उनके बर्थडे पर भट्ट और कपूर परिवार के लिए भी एक फैमिली गेट टुगेदर का मौका बन गया।इस दौरान भट्ट परिवार के साथ रणबीर कपूर, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी और समायरा साहनी भी शामिल हुए।
इस दौरान रणबीर कैज्युल लुक में नजर आए थे उन्होंने पिंक टीशर्ट के साथ ब्लू डेनिम पहनी हुई थी।
रणबीर की माँ नीतू कपूर अपन बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी और नातिन समायरा साहनी के साथ आई थी और आलिया ने इस गेट टुगेदर की कई फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड भी की है।
एक फोटो में रणबीर अपनी सासू मां सोनी राजदान के साथ नजर आए थे तो वही आलिया भी नीतू कपूर और रिद्धिमा के साथ दिख रही है।
वैसे आलिया की एक और फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है इस फोटो में वह अपने घर के अंदर फोन से सभी की पिक्चर क्लिक करती दिख रही हैं।
इन फोटो के सामने आने के बाद सभी ये जानना चाहते है की भट्ट और कपूर परिवार एक साथ मौजूद थे तो क्या उन्होंने आलिया और रणबीर की शादी के बारे में कोई बात कही होगी के नहीं।