टीवी के साथ साथ बॉलीवुड की फिल्मो में काम कर चुकी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे काफी समय से अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी प्राइवेट लाइफ को लेकर चर्चा में चल रही है आपको बता दे की सुशांत के जाने के बाद अब सोशल मीडिया पर बात कही जा रही है की अंकिता का बाॅयफ्रेंड विक्की जैन से ब्रेकअप हो गया है।

इसे पहले जब अंकिता को अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत के सुसाइड की खबर मिली थी तब वो पूरी तरह से टूट गई थी और सभी उनकी हालत हो देख कर समझ गए थे की वो खुद को संभाल नहीं पा रही हैं वैसे सुशांत के सुसाइड के बाद कई लोगो को ट्रोल किया जा रहा था जिस में विक्की भी शामिल थे और कहा जा रहा है की इस वजह से दोनों ने अलग होना ही ठीक समझा।

वैसे अभी तक इस बात पर इन दोनों में से किसी का भी बयान नहीं आया है वैसे इस ही बीच अंकिता और विक्की जैन की कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं और ऐसा कहा जा रहा है की ये कपल की सगाई सेरेमनी की तस्वीरें हैं वायरल हो रही इस फोटो में सिर्फ कपल का परिवार ही नजर आ रहा है।

सगाई के दिन अंकिताकी पूरी फॅमिली खुशी से झूम उठी थी अंकिता के अपनी माता पिता के साथ कई सारी फोटोज भी शेयर की थी इन फोटोज में अंकिता ने पीच कलर की साड़ी पहनी हुई है जिस में वो काफी खूबसूरत नजर आ रहगी है वैसे ये ही अहा जा रहा है की ये फोटो अंकिता की सगाई की ही है।


विक्की जैन छत्तीसगढ़ में रहते है और मुंबई में बिजनेस के सिलसिले में रहते हैं।आपको बता दे की वो बॉक्स क्रिकेट लीग के मालिक हैं ये ही वजह है की उनके टीवी इंडस्ट्री के साथ काफी अच्छे कनेक्शन है वैसे अंकिता और उन्होंने पिछले साल ही 8BHK वाला फ्लैट खरीदा था दोनों शादी के बाद वही शिफ्ट होना चाहते थे।
