पूर्व मंत्री की बेटी है सबसे HOT फिटनेस ट्रेनर, 147 देशों में देखा गया सपना का ये वीडियो

जाने माने पॉलिटिशियन जय नारायण व्यासकी बेटी सपना व्यास पटेलअपनी पिता से बिलकुल अलग है क्योकि पॉलिटिक्स में नहीं बल्कि अपनी फिंटनेस और हॉटनेस की वजह से जानी जाती है आपको बता दे की सपना के सोशल मीडिया पर 15 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स है वो एक फिंटनेस ट्रेनर हैं जो दिखने में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है और सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियोस शेयर करती रहती है।

आपको बता दे की सपना गुजरात के अहमदाबाद में रहती हैं और एक एक्ट्रेस ना होने के बाद भी उनकी फैन फोल्लोविंग लाखो में है वैसे एक समय था जब सपना मोटी हुआ करती थी और लोग उनका मजाक बनाते थे जिसके बाद सपना ने अपना वजन कम करने का ठान लिया।

सपना ने साल 2012 से एक्सरसाइज शुरू की और एक साल में ही अपने शरीर का वजन 86 किग्रा से घटाकर 53 तक कर लिया। आज सपना रिबॉक की सर्टिफाइड ट्रेनर भी हैं इसके साथ ही उनका यू-ट्यूब पर भी एक चैनल है जिसपर उन्होंने एक डाउनलोड कर एक वीडियो अपलोड की थी जिसे अब तक लगभग 29 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।

 

View this post on Instagram

 

Deadlift #sapnavyas #StayWow

A post shared by Sapna Vyas 🇮🇳 🇹🇭 (@coachsapna) on

अपनी स्लिम फिगर के बारे में बात करते हुए सपना कहती है कि आपको अपना वजन कम करने के लिए जिम जाकर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है आपको सिर्फ डेली 1 घंटे की वॉक और 45 मिनट या फिर आप एक्सरसाइज से भी अपने वेट को कंट्रोल कर सकते है कुछ लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने है तो कुछ उनके जज्बे के दीवाने है ये ही वजह है की ये ही वजह है की एक ही महीने में 147 देशों के 27 लाख लोगों ने इसे पसंद किया।