क्रिकेट खेल रहे थे बेटे तैमूर, करीना ने तस्वीर साझा कर पूछा- ‘आईपीएल में कोई जगह है ?’

जब करीना और सैफ के बेटे तैमूर का जन्म हुआ था हर जगह सिर्फ वो ही छाए हुए थे इतनी सी उम्र में उनकी लोकप्रियता किसी स्टार से कम नहीं है वैसे अभी के लिए तैमूर को मीडिया से दूर कर दिया गया है पर उनकी माँ करीना अपने बेटे के कई क्यूट फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है हाल ही में उन्होंने एक ऐसी ही फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है जो की काफी वायरल हो रही है।

करीना ने जो फोटो अपने इन्स्गर्म अकाउंट पर शेयर की है उसमे तैमूर अली खान क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं जिस अंदाज से उन्होंने बैट को पकड़ा है वो काफी क्यूट लग रहे है और उनकी इस फोटो को लोग भी काफी पसंद कर रहे है और अपने रिएक्शन दे रहे है।

 

 

View this post on Instagram

 

Any place in the IPL? I can play too 💯💯👍🏻❤️❤️

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे की सैफ के दादा मंसूर अली खान भारतीय टीम के कपतिअन रहा चुके है साथ ही साथ उनके परदादा इफ्तिखार अली खान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे यानी के उनके परिवार में क्रिकेट के लिए भी जनून था और वो सकता है की तैमूर एक एक्टर ना बन कर एक क्रिकेट बन जाए।

इस फोटो को शेयर करते हुए करीना कैप्शन में लिखती है ‘आईपीएल में कोई जगह है? मैं भी खेल सकता हूं।’ वैसे फैंस के साथ- साथ सेलेब्स भी इस फोटो को पसंद कर रहे है और इस पर कमेंट कर रहे है कुछ लोग तो तैमूर को देख उनके दादा मंसूर को भी याद कर रहे हैं बताते चले की करीना कपूर खान की तो करीना दूसरी बार मां बनने जा रही हैं और अभी वो अपनी प्रेग्नेंसी को एंज्वॉय कर रही हैं।