लॉक डाउन में और अभी भी हजारो लोगो की मदद कर रहे सोनू सूद जो फिल्मो में विलन के रूप में नजर आते है पर रियल लाइफ में किसी सुपर हीरो से कम नहीं है उन्होंने कुछ ही महिनी में कई लोगो की ज़िन्दगी बदल दी है अपने ट्वीटर अकाउंट की मदद से इस समय भी वो लोगो की मदद कर रहे होंगे।वैसे हाल ही में एक यूजर ने मुंबई लोकल ट्रेन का पुराना पास शेयर किया है जो की सोनू का है उन्होंने ये 1997 में 420 रुपये में बनाया था।
उस समय सोनू 24 साल के थे पास की फोटो को शेयर करते हुए यूजर लिखता है “सिर्फ वही आदमी जिसने संघर्ष किया है दूसरों की मुसीबत को समझ सकता है. अभिनेता कभी 420 रुपये वाले लोकल ट्रेन के पास से यात्रा करते थे”
जिसने सच में संघर्ष किया हो उसे दूसरे लोगों की पीड़ा समझ में आती है ।@SonuSood कभी ₹420 वाली लोकल का पास लेकर सफर किया करते थे pic.twitter.com/fOW95KHQ2B
— arvind (@ArvindP67820085) May 29, 2020
Life is a full circle ⭕️ https://t.co/XTVp1ysRaz
— sonu sood (@SonuSood) May 29, 2020
सोनू भी अपने पुराने दिनों को भूले नहीं इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए वो लिखते है “जिंदगी गोल है”।कोरोना काल में जब लॉक डाउन लगा था तब कई मजदूर मुंबई में फंस गए थे और इस मुश्किल की घडी में सोनू ने अपने बारे में न सोचते हुए घर से बहार निकले और उन लोगो की मदद के लिए कई बसे चलाई ताकि वो अपने घर पहुंच सके।
वैसे लॉक डाउन खत्म हो गया है और और सभी मजदूर भी अपने घर पर है पर सोनू के अच्छे काम अभी भी नहीं रुक रहे है हर दिन उनको लेकर खबर आती रहती है की उन्होंने किसी न किसी की मदद की है सच्च में सोनू एक मिट्टी से जुड़े इंसान है जो कितने ही बड़े स्टार क्यों न बन जाए है वो हम सभी में से एक।