साड़ी में दिखा श्वेता तिवारी का जलवा, फैंस बोले- कोई कह नहीं सकता कि 20 साल की बेटी की मां हैं !

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 40 साल और दो बच्चो की होने के बाद भी श्वेता काफी खूबसूरत नजर आती है श्वेता सोशल मीडिया पर अपनी कई फोटोज शेयर करती रहती है जो काफी वायरल भी होती है हाल ही उनका एक साड़ी वाला लुक काफी वायरल हो रहा है।बीते दिन Gold Awards में श्वेता तिवारीपहुंची थी।

अपनी पर्सनल और प्रिवेट लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस श्वेता गोल्ड अवार्ड्स शो में उन्होंने गोल्ड एंड ब्लैक साड़ी स्लिट साड़ी में नजर आई थी।

इस साड़ी को श्वेता ने हटके स्टाइल में पहना था जो की उनपर काफी सूट कर रहा था और लोगो को भी उनका ये लुक काफी पसंद आया है।

श्वेता की इस फोटो को खूब लाइक्स और लोगो के रिएक्शन मिल रहे है।

बात करे इस साड़ी के बारे में तो साड़ी की खासियत है की इसका लाइट एंड डार्क कॉम्बिनेशन है जो श्वेता पर बेहद जच रहा है।

जानकारी के लिए बता दे की श्वेता के इंस्टग्राम पर 1.3 मिलियन फॉलोवर्स है सोशल मीडिया पर श्वेता अपनी और अपने दोनों बच्चो की फोटोज शेयर करती रहती है वैसे श्वेता को देखकर लगता नहीं है की वो एक 20 साल की बेटी की मां हैं।

वैसे बात करे श्वेता के काम के बारे में तो श्वेता टीवी शो ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में लीड रोले में नजर आ रही है खबर है की शो बहुत ही जल्द ऑफ एयर होने जा रहा है और अभी श्वेता और उनके को स्टार रैपअप शूटिंग में बिजी है।