सामने आई सपना चौधरी के बेटे की तस्वीर, 4 अक्टूबर को मां बनी हैं हरियाणवी डांसर

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने 4 अक्टूबर को एक बेटे को जन्म दिया था इस खबर के बाद उनके फैंस को एक बहुत ही बड़ा सुप्रिसे मिला है बता दे की उनके पति और हरियाणवी सिंगर, राइटर और मॉडल वीर साहू ने खुद फेसबुक पर लाइव आकर इस बात की खबर लोगो को दी थी और अब उनके बेटे की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

फोटो में इस क्यूट बेबी को लेकर कये कहा जा रहा है की ये सपना चौधरी और वीर साहू के बेटे हैं वैसे इस फोटो को ना तो सपना ने और ना ही वीर ने शेयर किया है तो ऐसे में ये कंफर्म अभी तक नहीं हुआ है की क्या ये फोटो सच में उनके बच्चे की ही है या फिर फैन पेज ने एक्साइटमेंट में आकर ये तस्वीर शेयर कर दी है।

अगर आपको लगता है की सपना के माँ बनने वाली बात चौकाने वाली बात है तो आपको ये भी बता दे की सपना शादी भी कर चुकी है वैसे उनकी उनकी शादी के बारे में उन्होंने किसी को भनक तक नहीं लगाने दी थी।

वैसे लोगो को ये लग रहा यह की सपना ने बिना शादी के बेटे को जन्म दे दिया है हाल ही में वायरल हुई शादी की फोटो को देखर ये मालूम पड़ता है की सपना ने अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा था इस वजह से किसी को इसके बारे में पता नहीं चल पाया।

सूत्रों के अनुसार वीर के परिवार में किसी के निधन की वजह से शादी को सीक्रेट रखा गया था पर अपने पापा बनने की खुशी में उन्होंने ये बात अपने फैंस के साथ शेयर की है अब उनके फैंस दोनों को खूब बधाईयां दे रहे हैं।

वीर हरियाणा के हिसार के रहने वाले हैं दोनों की शादी जनवरी में ही हो चुकी थी और दोनों स्टार्स पिछले चार साल से रिलेशनशिप में थे।