करीना कपूर खान ने शेयर की बिना मेकअप की फोटो, चेहरे पर साफ नजर आया प्रेग्नेंसी ग्लो

एक्ट्रेस करीना कपूर कुछ ही महीनो बाद माँ बनने वाली है इस समय वो अपने प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं वैसे इस दौरान करीना का फैशन गेम भी ऑनपॉइंट है बता दे की वो उन एक्ट्रेसेस में से भी है जो डिलिवरी से पहले तक काम करती है जब वो पहली पर माँ बनने वाली थी तब भी वो  इंडस्ट्री में एक्टिव रहती थी।

करीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है जहा पर उनके फैंस को भी उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े भी अपडेट्स भी मिलिटी रहती है हाल ही में उन्होंने अपनी बिना मेकअप वाली फोटो को शेयर किया है वैसे तो करीना कई बार अपनी बिना मेकअप वाली फोटोज शेयर करती रहती है पर इस बार वो काफी अलग और खूबूसरत लग रही थी।

 

स फोटो में करीना लेटी हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने माथे पर छोटी काली बिंदी लगाई हुई फोटो को शेयर करते हुए करीना कैप्शन में लिखती है “कुछ तो बात है बिंदी लगाने में, मुझे पसंद है” इस फोटो [र उनकी बहन करिश्मा ने कमेंट करते हुए लाल रंग का हार्ट इमोजी बनाया है वही फैंस भी करीना के प्रेग्नेंसी ग्लो की तारीफ करते हुए नजर आ रहे है।

बता दे की एक चैट शो के दौरान करीना अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आई थी उन्होंने वह पर व्हाइट, पेस्टल ब्लू ड्रेस पहनी हुई थी जिसमे वो काफी खूबसूरत नजर आ रही थी वैसे आप देख सकते है की इस बार करीना ने प्रेग्नेंसी लुक एकदम सिंपल रखा है वही तैमूर के समय उनका लुक काफी चर्चा में रहा था और इस बार उनका ये कहना है की वह हेल्दी ईटिंग के साथ नॉर्मल लाइफस्टाइल पर ध्यान देने वाली है।