साइड अली खान की दूसरे शादी करीना कपूर जो 8 साल हो चुके है वैसे हाल ही में दोनों की शादी की एक फोटो काफी वायरल हो रही है।वायरल हो रही फोटो में इब्राहिम, सैफ और करीना के पीछे खड़े नजर आ रहे हैं फोटो में आप देख सकते है की इब्राहिम के एक्सप्रेशन काफी फनी ही है।इब्राहिम ने शेरवानी और सिर पर पगड़ी पहनी हुई है।
इस फोटो को देखकर ऐसा लगता है की शायद इब्राहिम को पता नहीं होगा की फोटो क्लिक हो रही थी तब उन्हें पता ही नहीं था कि वह भी कैमरे में कैद हो रहे हैं वैसे आपको बता दे की इब्राहिम को भी अपने पिता सैफ और बहन सारा की तरह ही एक्टिंग काफी पसंद है वो सोशल मीडिया पर भी अपनी वीडियो शेयर करते रहते है साथ ही उन्होंने अपनी अच्छी खासी फैन फोल्लोविंग बना ली है ।
कुछ ही दिनों पहले सारा से इस बारे में पूछा गया थकी क्या उनके भाई बॉलीवुड में डेब्यू करंगे तो इस पर सारा कहती है “इब्राहिम बॉलीवुड में आना चाहता है, लेकिन पहले वह अपनी पढ़ाई पूरी करेगा। इसके बाद ही वह प्रोफेशनल एक्टर बनने के बारे में सोच सकता है।”
सारा के अनुसार उनके भाई इब्राहिम फिल्म की पढ़ाई करने के लिए पहले विदेश जाएंगे, उसके बाद तय करेंगे कि कब उन्हें एंट्री करनी है इसके साथ ही उनसे पूछा गया की क्या वह अपने भाई को लॉन्च करेंगी तो इस पर सारा कहती है “मुझे नहीं पता मैं उसे लॉन्च करूंगी या नहीं। ये एक ऑप्शन हो सकता है, लेकिन फिल्मी करियर काफी बड़ा होता है। वैसे इब्राहिम फिल्मों में आने के लिए काफी एक्साइटेड है”